Nayanthara Vs Dhanush Controversy: नयनतारा और धनुष के बीच का विवाद अब खुले तौर पर सबके सामने आ गया है. शनिवार को तमिल लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने सुपरस्टार धनुष पर निशाना साधते हुए उन्हें 3 पन्नों का एक ओपन लेटर लिखा, जिसने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी. उन्होंने आरोप लगाया कि धनुष, जो फिल्म 'नानुम राउडी धान' के निर्माता हैं, ने अपनी आने वाली डॉक्यूमेंट्री में फिल्म से जुड़ी पर्दे के पीछे की क्लिप्स का इस्तेमाल करने को लेकर उन पर 10 करोड़ रुपये का मुकदमा किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नयनतारा के मुताबिक, इस अनुमति को लेकर उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, धनुष के साथ काम कर चुकीं श्रुति हासन और ऐश्वर्या राजेश जैसी कई तमिल एक्ट्रेसेस ने नयनतारा के ओपन लेटर पर अपना रिएक्शन दिया है. जारी किए गए बयान में एक्ट्रेस ने खुलासा किया धनुष की वजह से उनकी डॉक्यूमेंट्री 2 साल तक रिलीज नहीं हो पा. वो लगातार उनकी परमिशन का इंतजार करती रहीं. जब धनुष ने इजाजत नहीं दी, तो उन्होंने 2015 की फिल्म ‘नानम राउडी धान’ के गाने को डॉक्यूमेंट्री से हटा दिया. 



नयनतारा के धनुष को लिखा 3 पन्नों का ओपन लेटर


नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ में इस गाने को शामिल किया गया था. चूंकि धनुष इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे, गाने के अधिकार उनके पास थे. नयनतारा का आरोप है कि डॉक्यूमेंट्री में गाना इस्तेमाल करने के लिए धनुष ने 10 करोड़ रुपये मांगे और इसके साथ ही लीगल नोटिस भी भेजा. लेटर देखने के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि नयनतारा, धनुष पर कितना गुस्सा हैं. एक्ट्रेस ने अपने लेटर में कहा कि उन्होंने किसी रिश्तेदार की मदद से नहीं, बल्कि अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में अपने लिए जगह बनाई है. 


3 दिन में ही ढेर हुई 'कांगुवा', 16 दिन पुरानी 'भूल भुलैया 3' के सामने टेके घुटने; 'साबरमती एक्सप्रेस' और 'सिंघम अगेन' का भी निकला दम



नयनतारा ने धनुष पर लगाए कई आरोप


उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में आने के लिए रजनीकांत और कई डायरेक्टर्स ने इसमें उनकी मदद की. उन्होंने बताया कि नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री रिलीज करने के लिए उन्हें धनुष की मंजूरी का दो साल तक इंतजार करना पड़ा. नयनतारा ने कहा कि डॉक्यूमेंट्री के लिए उन्होंने एडिटिंग में बदलाव किए और कई सीन हटाए क्योंकि धनुष ने गाने, सीन या तस्वीरें इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि डॉक्यूमेंट्री में लोगों के फोन से शूट किए गए वीडियो का इस्तेमाल हुआ, जिससे धनुष ने भी आपत्ति जताई. 



नयनतारा देंगी लीगल नोटिस का जवाब


साथ ही नयनतारा ने धनुष के आरोपों पर सवाल उठाएं और कहा है कि वे उनके लीगल नोटिस का जवाब देंगी. उन्होंने कहा कि नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री में 'नानुम राउडी धान' से जुड़ी चीजों का इस्तेमाल करने के लिए एनओसी न देने का फैसला कानूनी रूप से सही हो सकता है. लेकिन उन्होंने ये भी याद दिलाया कि हर चीज का एक नैतिक पक्ष भी होता है, जिसका फैसला भगवान करता है. फिलहाल धनुष की ओर से नयनतारा के बायन पर उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हाल ही में डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर जारी किया गया था.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.