Bigg Boss 18: कशिश-अविनाश की लड़ाई पर फूटा करण वीर का गुस्सा, बोले- मेरी बहन होती तो थप्पड़...
Advertisement
trendingNow12574943

Bigg Boss 18: कशिश-अविनाश की लड़ाई पर फूटा करण वीर का गुस्सा, बोले- मेरी बहन होती तो थप्पड़...

Bigg Boss 18: शो में कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा की बहस ने हंगामा मचा दिया. अविनाश पर फेक लव एंगल बनाने का आरोप लगा, जिसके बाद बिग बॉस ने सच सामने लाते हुए कशिश की पोल खोल दी. इसको लेकर करण वीर, विवियन और ईशा ने अविनाश का सुपोर्य किया, जबकि सारा ने कशिश का पक्ष लिया. 

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के होस्टेड रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, घर के अंदर हंगामे बढ़ता जा रहा है. हाल ही में कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. अविनाश ने कशिश से फेक लव एंगल बनाने को कहा था, जिससे कशिश को गुस्सा आ गया. उन्होंने अविनाश को वुमनाइजर कह दिया. मामला तब और बढ़ गया जब बिग बॉस ने सबके सामने उनकी बातचीत का वीडियो क्लिप दिखाया. 

बिग बॉस ने क्लिप में दिखाया कि 12 दिसंबर को कशिश और अविनाश के बीच ये बात हुई थी. कशिश ने अविनाश को वुमनाइजर कहने के अपने बयान को सही ठहराया. बिग बॉस ने करण वीर मेहरा को अविनाश का बचाव करने को कहा और कशिश को अपनी तरफ से एक डिफेंडर चुनने को कहा. कशिश ने रजत दलाल को चुना. अविनाश के करैक्टर पर सवाल उठने से वो काफी इमोशनल हो गए. जब बिग बॉस ने वीडियो क्लिप सबके सामने चलाई, तो कई घरवाले हैरान रह गए. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

फेक लव एंगल पर घर में मचा बवाल

करण वीर मेहरा ने कशिश के आरोपों को झूठा बताया. इस पर विवियन और ईशा सिंह ने भी अविनाश का सपोर्ट किया. ईशा ने अपनी गलती मानते हुए अविनाश से माफी मांगी. सारा ने कशिश का समर्थन किया और गवाही के लिए विटनेस बॉक्स में आईं. करण ने सारा को उनकी 10 दिन पुरानी बात को उठाने पर टोक दिया. इस दौरान जब करण ने सारा से बात की, तो उनका हाथ सारा को लग गया. सारा ने करण को दूर रहने को कहा. करण ने सारा का गेम उजागर करते हुए बताया कि ये मुद्दा उन्होंने ही बढ़ाया. 

2025 भी होने वाला है बड़ा ही शानदार, रिलीज होंगी ये 10 बड़ी फिल्में, कंगना से लेकर सलमान तक; बड़े पर्दे पर काटेंगे गदर

करण वीर ने गुस्से में कहा कुछ ऐसा 

करण ने कहा कि अगर ये उनकी बहन के साथ होता और वो किसी को नीचा दिखाने की कोशिश करती, तो वो थप्पड़ मार देते. उन्होंने कहा कि फ्लर्ट करने में कोई बुराई नहीं, लेकिन किसी को गलत साबित करना गलत है. इस बहस ने घर का माहौल और गरम कर दिया है. बता दें, 'बिग बॉस 18' को टीवी पर 82 दिन हो चुके हैं. शो की शुरुआत 6 अक्टूबर, 2024 को हुई थी. शुरुआत से ही शो में किसी न किसी बात को लेकर विवाद नजर आ रहा है. इस सीजन का फिनाले जनवरी 2025 में होने की उम्मीद है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news