नई दिल्ली: 'बिग बॉस 13' फेम अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) इन दिनों पंजाब में छुट्टी का आनंद ले रहे हैं. इस दौरान अभिनेता का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पंजाब की सड़कों पर बैलगाड़ी चलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सिद्धार्थ खड़े होकर बड़े ही आराम से बैलगाड़ी चला रहे हैं. अभिनेता ने रविवार को पंजाब में अपने घूमने की तस्वीरें और वीडियोज अपने इंटाग्राम वॉल पर शेयर की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिद्धार्थ शुक्ला का वायरल वीडियो
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के वायरल हो रहे वीडियो में भले ही जींस और टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं, लेकिन उनका अंदाज बिल्कुल देसी दिख रहा है. वीडियो में एक्टर का बिंदास अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है और इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. वहीं इस वीडियो पर शहनाज गिल ने भी पंजाबी स्टाइल में कमेंट करते हुए लिखा, 'Buraaahhhhh...'



शहनाज गिल के साथ दिखे सिद्धार्थ
इसके पहले पेस्ट की हुए एक तस्वीर में सिद्धार्थ शुक्ला को सरसों के खेत में शाहरुख खान के पोज में देखा गया है. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'टर्निग फिल्ड इन टू रील.' अभिनेता ने पंजाब की सड़कों पर कार चलाने का वीडियो भी शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'लविंग पंजाब.' सिद्धार्थ का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फोटो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'पंजाब के खेतों में घूम रहे हैं शुक्ला जी' एक दुसरे ने लिखा, 'ओह गॉड शिड इन खेत.'


शहनाज गिल के साथ दिखे सिद्धार्थ
बताते चलें कि कुछ दिन पहले सिद्धार्थ शुक्ला को उनकी दोस्त शहनाज गिल के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. फैंस सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को साथ में देखने के लिए हमेशा से ही बेकरार रहते हैं. इन दोनों की जोड़ी ने 'बिग बॉस 13' के जरिए खूब सुर्खियां बटोरी थीं. सिद्धार्थ शुक्ला मुंबई एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक में नजर आए वहीं शहनाज गिल अपने क्यूट अंदाज में दिखीं.


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें