प्रेमानंद महाराज जी केवल वृंदावन में ही नहीं, बल्कि देशभर में काफी लोकप्रिय हैं. दूर दूर से इनके प्रवचन सुनने लोग आते हैं. इनके दरबार में आने वालों में सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि बड़े बड़े सेलेब्स, उद्योगपति और क्रिकेटर्स तक शामिल है. अब मीका सिंह, प्रेमानंद महाराज जी से मिले. उन्होंने यहां राधे नाम का गाना भी गाया तो महाराज जी से एक सवाल भी पूछा. ये सवाल इंडस्ट्री से जुड़ा था. चलिए बताते हैं मीका सिंह ने यहां क्या सवाल पूछा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीका सिंह, प्रेमानंद महाराज से मिलते हैं और नमास्कर करते हैं. फिर महाराज जी उनसे बोलते हैं कि क्या कभी आपने राधा नाम कभी गाया है? तो मीका सिंह कहते हैं कि आज कोशिश कर लेता हूं. फिर वह बहुत ही खूबसूरत तरह से राधा नाम जपते हैं.



प्रेमानंद महाराज से मिले मीका सिंह
फिर प्रेमानंद महाराज सिंगर को समझाते हैं कि हमारे जीवन का सबसे ज्यादा अमूल्य रत्न राधा नाम है. लौकिक धन दौलत तो सब यही रह जाएगा. बैंक बैलेंस और नाम तो यही रहेगा. साथ जाएगा जो भगवंत नाम और राधा नाम ही जाएगा. मीका सिंह, प्रेमानंद से मिलकर खुशी व्यक्त करते हैं. वह कहते हैं कि घर पर टीवी पर तो रोज उन्हें सुनते हैं लेकिन आज साक्षात देखकर सुनकर बहुत अच्छा लगा.


ऐसे सनकी आशिक भगवान किसी दुश्मन को भी न दें... साइको लवर्स पर बनीं 5 फिल्में, जिन्हें देख प्यार करना हो जाएगा दुश्वार


 


मीका सिंह ने क्या सवाल किया
इसके बात मीका सिंह का सवाल प्रेमानंद से पूछा गया. वह पूछते हैं कि वह ऐसे क्षेत्र में हैं कि जहां भागवत चीजें नहीं है. वह ऐसी जगह में कैसे अच्छे विचार और भागवत रख सकते हैं. इस पर प्रेमानंद कहते हैं कि इनके लिए यही सबसे बड़ी चुनौती है कि वह ऐसी जगह रहकर भी खुद के विचारों के महत्व को समझे. हमारा जैसे बाहरी वातावरण रहता है उसका हमारे पर असर होता है. हमारा कर्म और विचार अच्छे हो बहुत जरूरी है. हमारा खान-पान सब शुद्ध होना कठिन विषय हो गया है.