सिम्बा की फ्लर्टिंग से `रावण-सीता` के सीन तक.. `सिंघम अगेन` पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची; फिल्म से गायब हुए ये 10 सीन्स
Singham Again: रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म `सिंघम अगेन` दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं, जो कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म `भूल भुलैया 3` के साथ टकराने वाली है. हालांकि, बड़े पर्दे पर दस्तक देने से पहले फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है.
CBFC On Singham Again: इस साल की मोस्ट अवेटेड अजय देवगन की एक्शन फिल्म 'सिंघम अगेन' दिवाली के खास मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसकी भिड़ंत कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' से होने वाली है, जिसको लेकर फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. हालांकि, सिनेमाघरों में उतरने से पहले रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. दरअसल, फिल्म में 'रामायण' से जुड़े कुछ सीन शूट किए गए हैं.
हाल ही की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने 'सिंघम अगेन' को U/A सर्टिफिकेट दिया है और इसके साथ ही फिल्म में कुछ बदलाव करने को भी कहा गया है. 'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट के अनुसार, सेंसर बोर्ड (CBFC) ने रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' को U/A सर्टिफिकेट दिया है, लेकिन कुछ बदलाव भी करवाए हैं। सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कुल 7 मिनट 12 सेकंड का वीडियो हटवाया है। इसके अलावा, दो सीन में 23 सेकंड का 'मैच कट' बदलने का निर्देश दिया है.
'सिंघम अगेन' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
जहां भगवान राम, सीता और हनुमान के स्थान पर सिंघम, अवनी और सिंबा दिखाए गए हैं. सेंसर बोर्ड ने निर्देशक को रावण द्वारा 'सीता को पकड़ने और धक्का देने' वाले 16 सेकंड के सीन को हटाने का भी सुझाव दिया है. साथ ही सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म में कुछ बदलाव भी सुझाए हैं. एक सीन, जिसमें सिंघम और श्रीराम के सीन हैं, उसे हटाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा, 29 सेकेंड के उस हिस्से को भी हटाने को कहा गया है, जिसमें हनुमान जी जलते हुए और सिंबा फ्लर्ट करते हुए दिखाए गए हैं.
फिल्म के 10 सीन्स में किए गए बड़े बदलाव
जुबैर नाम के किरदार के चार डायलॉग्स में भी बदलाव किया गया है. जुबैर का एक डायलॉग, 'तेरी कहानी का रावण मैं हूं, तेरे चहेते को भेज...' को बदलने का सुझाव दिया गया है. साथ ही करीना कपूर, जो फिल्म में अवनी का किरदार निभा रही हैं, उनके कुछ सीन्स में भी बदलाव किए गए हैं. सेंसर बोर्ड ने 'सिंघम अगेन' से 26 सेकंड का एक डायलॉग भी हटाने को कहा है, जिससे भारत के पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों पर कोई असर न पड़े. फिल्म के एक सीन में पुलिस स्टेशन में सिर काटने का सीन था, जिसको हटाने के निर्देश दिए गए हैं.
फिल्म की शुरुआत में जोड़ा जाएगा डिस्क्लेमर
इसी सीन में दिख रहे धार्मिक झंडे को बदलने और बैकग्राउंड में बज रहे शिव स्त्रोत को हटाने के लिए भी कहा गया है. फिल्म की शुरुआत में एक डिस्क्लेमर भी जोड़ने को कहा गया है, जिसमें लिखा होगा, 'ये फिल्म पूरी तरह से काल्पनिक है, जो भगवान राम की कहानी से प्रेरित है. हालांकि, इसमें दिखाई गई कहानी और किरदारों को देवताओं के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. इसमें आज के समय के लोग, उनके तौर-तरीके, समाज और परंपराएं दिखाने का कोशिश की गई है, जो वर्तमान जीवन से जुड़ी हैं'.
'सिंघम अगेन' में चुलबुल पांडे का भी है कैमियो
बता दें, रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ उनकी पॉपुलर फ्रैंचाइजी की पांचवी फिल्म है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, दयानंद शेट्टी, अश्विनी कालसेकर, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है. इसके अलावा, फिल्म में सलमान खान भी कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं, जिसमें वे 'चुलबुल पांडे' के किरदार को निभाएंगे, जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.