गोल्डन गर्ल बनकर Cannes 2024 में छा गईं Sobhita Dhulipala, तीखी अदाओं का दिखाया जादू
Sobhita Dhulipala Cannes 2024: कान्स 2024 में शोभिता धुलिपाला अपने ग्लैमरस लुक्स से खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल से शोभिता का दूसरा लुक भी सामने आ गया है, जिसमें एक्ट्रेस गोल्डन गर्ल बन तीखी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं.
Sobhita Dhulipala Cannes 2024 New Look: 'द नाइट मैनेजर' फेम एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में अपने स्टाइल और ग्लमैरस लुक्स का तड़का लगा दिया है. शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) ने पहले लुक से खूब सारी तारीफें बटोरने के बाद अब कान्स से अपना दूसरा लुक दिखा दिया है. शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala Photo) दूसरे लुक में गोल्डन कलर की ड्रेस पहन तीखी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं. कान्स से एक्ट्रेस का नया लुक सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है.
शोभिता धुलिपाला का कान्स से दूसरा लुक वायरल
77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल से शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala Cannes) ने अपना दूसरा लुक सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. शोभिता धुलिपाला ने इस लुक में गोल्डन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस कैरी की है. हाई स्लिट वाली गोल्डन शिमरी ड्रेस के साथ शोभिता ने कानों में स्टाइलिश हैंगिंग ईयरिंग्स कैरी किए हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने किसी तरह की ज्वेलरी कैरी नहीं की है. शोभिता धुलिपाला ने गोल्डन आइमेकअप के साथ ब्राउन लिपशेड कैरी करके अपना लुक पूरा किया है. शोभिता की कान्स से दूसरे लुक की फोटोज यहां देख सकते हैं...
चेहरे पर चमक, गले में हार...पिंक-ब्लैक ड्रेस पहन Kiara Advani ने बिखेरा फैशन का जलवा, नया लुक वायरल
शोभिता धुलिपाला का पहला लुक
शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala Instagram) का कान्स से पहला लुक भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. शोभिता ने डिजाइनर नम्रता जोशिपुरा का मेटेलिक पिंक जंपसूट कैरी किया था. शोभिता के पिंक जंपसूट ने सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोरी थीं. शोभिता धुलिपाला के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में मंकी मैन में दिखाई दी हैं. मंकी मैन से पहले एक्ट्रेस द नाइट मैनेजर वेब सीरीज में नजर आई थीं.