तैमूर के मीडिया अटेंशन पर सोहा अली खान ने कहा- `यह बहुत ज्यादा हो रहा है...`
मीडिया द्वारा तैमूर और इनाया को काफी ज्यादा फॉलो किया जाता है. सोहा इससे थोड़ा परेशान हैं और उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी नाराजगी जाहिर की.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और एक्टर सैफ अली खान के नन्हे शहजादे तैमूर अक्सर ही अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनते हैं. तैमूर इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले स्टार किड्स में से एक हैं लेकिन इस कड़ी में अब उनकी बहन सोहा अली खान का नाम भी जुड़ गया है. उनकी बेटी इनाया को भी मीडिया की काफी अटेंशन मिलती है लेकिन शायर सोहा इससे खुश नहीं हैं. दरअसल, सोहा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है.
दरअसल, मीडिया द्वारा तैमूर और इनाया को काफी ज्यादा फॉलो किया जाता है. सोहा इससे थोड़ा परेशान हैं और उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, हम समझते हैं कि लोगों से मिलना हमारे काम का हिस्सा है लेकिन यह हमारे बच्चों के लिए नहीं है. ऐसे में मीडिया को अपनी चमक के लिए उन्हें एक्सपोज नहीं करना चाहिए. मुझे सच में ऐसा लगता है कि तैमूर के लिए अब यह काफी ज्यादा हो रहा है. सोहा ने आगे कहा, यह उसके लिए सामान्य है लेकिन वह अभी बच्चा है. तैमूर से उसका बचपन नहीं छीना जाना चाहिए. उसके पास भी निजता का अधिकार है और मीडिया को इसे छीनना नहीं चाहिए.
इसी दौरान अपनी बेटी इनाया के बारे में बात करते हुए सोहा ने कहा, इनाया ने मुझे बेहतर इंसान बनाया है. अब मेरी जिंदगी में प्राथमिकताएं बदल गई हैं और मेरी दुनिया भी हमेशा के लिए बदल गई है. अब मेरे लिए बाकी सारी चीजें इनाया के बाद आती हैं. गौरतलब है कि सोहा ने पिछले साल ही बेटी इनाया को जन्म दिया था. हालांकि, वह अपनी बेटी को जन्म देने के कुछ वक्त बाद ही काम पर वापस लौट गईं थी.