Somy Ali ने फिर Salman Khan पर साधा निशाना, कहा- `उनसे बात ना करना मेरी सेहत के लिए अच्छा`
एक्ट्रेस सोमी अली (Somy Ali) ने एक बार फिर सलमान (Salman Khan) को लेकर अपने सुर छेड़े हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में सोमी अली ने कहा है कि सलमान के साथ संपर्क में ना रहना उनकी सेहत के लिए अच्छा है.
नई दिल्ली: सोमी अली (Somy Ali) ने अपने छोटे से फिल्मी करियर में खूब नाम कमाया है. उनको फिल्मों से कम और अपने रिलेशनशिप से ज्यादा सुर्खियां में छाने का मौका मिला. एक्ट्रेस आए दिन सलमान के रिश्ते को लेकर अपनी बात कहती रहती हैं. एक बार फिर सोमी ने इंटरव्यू में अपना पुराना दर्द जाहिर किया है.
1999 में हुआ था ब्रेकअप
सोमी अली (Somy Ali) ने एक मीडिया से खास बातचीत में ये खुलासा किया था कि दबंग खान ने उन्हें चीट किया था और यही उनके अलग होने का कारण बना. बता दें कि सोमी अली खान 16 साल कि कम उम्र में बॉलीवुड में अपना करियर बनाने और साथ ही अपने क्रश सलमान खान से शादी करने कि ख्वाहिश लेकर मुंबई आई थीं. उनकी खुशकिस्मती थी कि उन्हें सलमान खान बॉयफ्रेंड के रूप में मिले भी, लेकिन साल 1999 में उन दोनों का रिश्ता खत्म हो गया.
'पांच साल से संपर्क में नहीं'
टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में सोमी अली (Somy Ali) ने अपनी निजी जिंदगी के साथ-साथ सलमान खान से उनका अब रिश्ता है या नहीं इस पर भी बातचीत की. सोमी ने कहा, 'मैं पिछले पांच साल से सलमान के साथ संपर्क में नहीं हूं. मेरा ऐसा मानना है कि अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना अच्छा होता है. मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हूं और मुझे लगता है कि सलमान भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं. मुझे नहीं पता 1999 में मेरे जाने के बाद उनकी जिंदगी में कितनी गर्लफ्रेंड बनी बस मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं'.
'बुलंद हुई डब्बाबंद'
सोमी अली (Somy Ali) ने खास बातचीत में बताया कि सलमान ने इस फिल्म के साथ अपना होम प्रोडक्शन शुरू किया था और उस दौरान वो अपनी फिल्म 'बुलंद' के लिए अभिनेत्री की तलाश कर रहे थे. सोमी ने कह कि उस फिल्म कि शूटिंग के लिए वो काठमांडू गए थे पर दुर्भाग्य से उस वक्त उनकी उम्र कम थी और वो फिल्म जगत में नई थीं. निर्माताओं के साथ कुछ दिक्कतों कि वजह से शूटिंग रोक दी गई. उन्होने कहा हालांकि मैं यही कहूंगी कि मेरे और सलमान के रिश्ते के लिए ये एक जरिया था.
'उनके संपर्क में ना रहना, सेहत के लिए अच्छा'
सोमी अली (Somy Ali) ने कहा कि सलमान के साथ संपर्क में न रहना उनकी सेहत के लिए अच्छा है. उन्होने कहा, 'मुझे पता है सलमान खान खुद के एनजीओ के लिए काम करते हैं और मुझे इस बात का गर्व है. लेकिन मनोवैज्ञानिक रूप से उनके साथ संपर्क में न रहना मेरी सेहत के लिए अच्छा है. मुझे उनकी परवाह है और मैं ये जानकर खुश हूं कि वह जिंदगी में एक अच्छी जगह पर हैं और बहुत खुश हैं.'
यह भी पढ़ें- वनराज ने काव्या को बताया 'खून पीने वाली', वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे हंसी
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें