Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal: जहीर इकबाल ने हाल ही में पत्नी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के साथ एक मजेदार प्रैंक किया और उन्हें उस समय पानी में धक्का दे दिया, जब उन्हें इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. इस वीडियो को सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में सोनाक्षी अपने पति जहीर के साथ मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जहीर का मजेदार प्रैंक
वीडियो की शुरुआत में सोनाक्षी समुद्र तट पर दिखाई दे रही हैं और लहरों का आनंद लेती हैं. इसी बीच जहीर चुपके से आते हैं और पीछे से उन्हें पानी में धकेल देते हैं. 'अकीरा' एक्ट्रेस ने लहरों से निकलने की कोशिश करती हैं. दूसरी तरफ जहीर हंस हंसकर लोटपोट हो रहे होते हैं. 


हंस पड़ी सोनाक्षी
सोनाक्षी ने पोस्ट को कैप्शन दिया, शांति से एक वीडियो भी नहीं लेने देगा यह लड़का.' इससे पहले सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और मजेदार फोटो शेयर किया था.फोटो में एक छिपकली की नकल करते हुए उनके पति जहीर दिखाई देते हैं, जिसे देखकर सोनाक्षी हंस पड़ती हैं.


 



 


अंदर से सोने सा चमकता है शाहरुख खान का 200 करोड़ का 'मन्नत', राजा-महाराजा जैसे ठाट-बाट, दर्ज है गिनीज बुक में नाम


आस्ट्रेलिया में मना रहे वकेशन
ये दोनों इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल सात साल तक रिलेशन में रहे. दोनों ने 23 जून 2024 को शादी कर ली. शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन हुआ, जिसमें बॉलीवुड के बड़े सितारे शामिल हुए. अक्टूबर में सोनाक्षी ने जहीर इकबाल के साथ अपना पहला करवा चौथ मनाया. उन्होंने पोस्ट पर कैप्शन लिखा, टऐसा पति ढूंढो जो तुम्हें अकेले भूखा न रहने दे... चाहे उसकी वजह कुछ भी हो. करवा चौथ की शुभकामनाएं... हमारा पहला करवा चौथ.'


 



 


कनपटी की नसों को फाड़ देगी ये क्राइम थ्रिलर सीरीज, कहानी और सस्पेंस ऐसा...कहलाई सबसे खतरनाक, ना करें अकेले देखने की गलती 


 


इस सीरीज में आई थीं नजर
37 साल की सोनाक्षी आखिरी बार संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड' में देखा गया था. इस वेब सीरीज में सोनाक्षी ने शानदार एक्टिंग की थी। दर्शकों की ओर से उन्हें प्रशंसा मिली थी. सोनाक्षी रितेश देशमुख और साकिब सलीम के साथ हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'काकुडा' में भी नजर आईं. इसके बाद वह फिल्म 'निकिता रॉय' और 'द बुक ऑफ़ डार्कनेस' में नजर आएंगी.


 


 


इनपुट-एजेंसी


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.