Sriram Krishnan: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी पूंजीपति श्रीराम कृष्णन को आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) का वरिष्ठ नीति सलाहकार नामित किया है. वे एलन मस्क के करीबी हैं.
Trending Photos
Sriram Krishnan in Trump Team: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टीम में भारतीयों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब एक और भारतीय-अमेरिकी को ट्रंप ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है. ट्रंप ने टेक पूंजीपति श्रीराम कृष्णन को आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस यानी की AI के लिए वरिष्ठ नीति सलाहकार नामित किया है. इससे पहले श्रीराम कृष्णन तब भी बहुत चर्चा में आए थे जब एलन मस्क ने उन्हें ट्टिवर खरीदने की जिम्मेदारी दी थी.
यह भी पढ़ें: 50 रुपए किलो में भारत से गोबर खरीद रहे ये देश, दिनोंदिन बढ़ रही डिमांड, जानें वजह
कई बड़ी कंपनियों में रह चुके हैं कृष्णन
ट्रंप ने इस संबंध में घोषणा करते हुए कहा, ''श्रीराम कृष्णन एआई पर 'व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी' में वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में काम करेंगे.'' कृष्णन इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, याहू, फेसबुक और स्नैप में प्रोडक्ट टीमों का नेतृत्व कर चुके हैं और वह डेविड ओ. साक्स के साथ काम करेंगे. ट्रंप ने डेविड को व्हाइट हाउस एआई एंड क्रिप्टो जार नामित किया है.
यह भी पढ़ें: भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ क्यों नहीं लगाने दे रहे स्थानीय लोग? ठेकेदारों को नहीं मिल रहे मजदूर
ट्रंप ने कहा, ''डेविड के साथ श्रीराम एआई के क्षेत्र में अमेरिका का वर्चस्व सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. साथ ही वह विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी पर राष्ट्रपति की सलाहकार परिषद के साथ काम करते हुए एआई नीति को आकार देने तथा समन्वय करने में मदद करेंगे.''
यह भी पढ़ें: भारत को वो पड़ोसी देश जिसमें रहते हैं कई हजार मुस्लिम पर नहीं है एक भी मस्जिद, नमाज अदा करने....
AI में अमेरिका का वर्चस्व रखेंगे कायम
वहीं कृष्णन ने उन्हें इस पद के लिए नामित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा, ''मैं अपने देश की सेवा करने और डेविड के साथ मिलकर एआई के क्षेत्र में अमेरिका का वर्चस्व कायम रखने का जो मौका मिला है उसके लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं.'' भारतीय अमेरिकी समुदाय ने कृष्णन को नामित किए जाने का स्वागत किया है.
ट्टिवर खरीदने में निभाया था अहम रोल
श्रीराम कृष्णन ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि उन्हें एलन मस्क के साथ कई मौकों पर काम करने का मौका मिला है. इसमें सबसे ज्यादा यादगार मस्क का ट्विटर (अब X) को टेकओवर करना रहा.
बता दें कि भारत में निम्न मध्यम परिवार जन्मे श्रीराम चेन्नई में पले-बढ़े. श्रीराम के पिता इंश्योरेंस सेक्टर में काम करते थे और उनकी मां हाउसवाइफ थीं. श्रीराम के मुताबिक, दोनों रात-दिन मजदूरों की तरह काम में जुटे रहते थे. श्रीराम ने अन्ना यूनिवर्सिटी के SRM इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक किया है. 2007 में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट जॉइन किया. श्रीराम कृष्णन कई दिग्गजों जैसे सत्या नडेला, मार्क जुकरबर्ग के साथ काम कर चुके हैं.