नई दिल्ली: सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म 'खानदानी शफाखाना' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के दूसरे ट्रेलर में सोनाक्षी खुलकर सेक्स के बारे में बात करती दिख रही हैं. उनकी फिल्म के दूसरे ट्रेलर को अबतक 13 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी इसकी धूम है. वहीं 'खानदानी शफाखाना' की निर्देशक शिल्पा दास गुप्ता का मानना है कि भारतीय खुले तौर पर सेक्स के बारे में बात करने से कतराते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिल्पा ने कहा कि यदि सेक्स से जुड़ी समस्याओं के बारे में खुलकर बात की जाए तो उन्हें सुलझाने में मदद मिलेगी और यही कारण है कि उन्होंने 'खानदानी शफखाना' का निर्माण किया है, जिसमें एक जवान लड़की की कहानी को दिखाया गया है. वह लड़की फिल्म में अपने मृत अंकल के पंजाब स्थित सेक्स क्लीनिक को चलाने की कोशिश करती है. 


सोनाक्षी करेंगी ऐसी बीमारी का इलाज जिसका नाम लेने से पहले सोचेंगे आप, यूट्यूब पर Video Viral



बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा बेबी बेदी के किरदार में नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में बादशाह, वरुण शर्मा, अन्नू कपूर, कुलभूषण खरबंदा, नादिरा बब्बर और प्रियांशु जोरा भी नजर आएंगे. सोनाक्षी ने कहा कि मुझे खुशी हुई की फिल्म निर्माताओं ने फिल्म को बताने के लिए महिला लीड को रखा. मैं दर्शकों को कहना चाहूंगी इस बारे में बात तो करो. फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होगी.