'बेटे को बख्श दो...' मां के साथ थाने पहुंचा सुनील-मुश्ताक किडनैपिंग का आखिरी आरोपी, हाथ उठा कर किया सरेंडर
Advertisement
trendingNow12575047

'बेटे को बख्श दो...' मां के साथ थाने पहुंचा सुनील-मुश्ताक किडनैपिंग का आखिरी आरोपी, हाथ उठा कर किया सरेंडर

Sunil-Mushtaq Kidnapping Case: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक्टर मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल की किडनैपिंग केस में शामिल गिरोह के आखिरी आरोपी शुभम ने भी हाल ही में सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शुभम ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर सरेंडर किया. शुभम पर 25,000 रुपये का इनाम रखा गया था. 

Sunil-Mushtaq Kidnapping Last Accused Surrender

Sunil-Mushtaq Kidnapping Last Accused Surrender: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक्टर मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल की किडनैपिंग मामले में एक नया अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि मुश्ताक खान और सुनील पाल के अपहरण में शामिल एक गिरोह के आखिरी आरोपी शुभम ने बिजनौर के थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. बताया जा रहा है कि शुभम अपनी मां के साथ थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण किया. इस बात की जानकारी खुद पुलिस ने दी. 

पुलिस ने बताया कि शुभम पर बिजनौर और मेरठ में अपहरण के दो मामलों में 25 हजार रुपये का इनाम था. आत्मसमर्पण के दौरान शुभम की मां ने पुलिस से उसके बेटे की जान बख्शने की गुहार लगाई. पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह 10 लोगों का था, जिसमें से 9 को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था. 10वें सदस्य अर्जुन कर्णवाल को मेरठ पुलिस ने पकड़ा था. अधिकारियों ने बताया कि शुभम से पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा. इस गिरोह ने ‘हाई-प्रोफाइल’ अपहरणों को अंजाम दिया था. 

इवेंट के नाम पर कर रहे थे किडनैपिंग 

बिजनौर और मेरठ में इनकी गतिविधियां सक्रिय थीं. जहां से लोगों को उठाया करते थे. पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि मुख्य आरोपी लवी उर्फ राहुल सैनी ने 20 नवंबर को अभिनेता मुश्ताक खान को एक कार्यक्रम में बुलाने के लिए प्लान बनाया था. उन्होंने उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से कार में बिठाकर बिजनौर लाया और एक घर में बंधक बना लिया. हालांकि, मुश्ताक खान अगले दिन किसी तरह वहां से भागने में सफल रहे. इसी गिरोह ने 2 दिसंबर को जाने-माने कॉमेडियन सुनील पाल का भी अपहरण किया था. 

2025 में बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी 'फतेह' और 'गेम चेंजर', क्लैश पर आया सोनू सूद का रिएक्शन; बोले- ‘चिरंजीवी ने कहा कि वे...’

रडार पर था ये बॉलीवुड एक्टर?

सुनील को एक इवेंट में बुलाकर बंधक बना लिया गया. उनसे आठ लाख रुपये की फिरौती लेने के बाद छोड़ा गया. घटना के बाद उनकी पत्नी ने मुंबई में ‘जीरो एफआईआर’ दर्ज करवाई, जिसे बाद में मेरठ पुलिस ने संभाला. पुलिस अब इस गिरोह के सभी सदस्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. बता दें, बीच में ऐसी भी खबर सामने आई थी कि सुनील पाल और मुश्ताक खान के अलावा उनकी राडर पर बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर भी थे. हालांकि, ऐसा कुछ होने से पहले ही पुलिस ने किडनैपर्स के पूरे गिरोह को धर दबोचा. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news