Sonakshi Sinha Slams Mukesh Khanna: 'महाभारत' के भीष्म पितामह से लेकर 'शक्तिमान' जैसे टीवी शो से अपनी खास पहचान बनाने वाले मुकेश खन्ना अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. वो इंडस्ट्री से जुड़े हर मुद्दे और कलाकार को लेकर अपनी बात खुलकर रखते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक राय सोनाक्षी सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर भी दी, जिसपर सोनाक्षी भी भड़क गईं और उन्होंने उनको इसका करारा जवाब दिया. दरअसल, ये मामला अमिताभ बच्चन के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' से जुड़ा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक बार उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को 'केबीसी' में भगवान हनुमान से जुड़े सवाल का जवाब न देने पर ट्रोल किया था और उनकी परवरिश पर भी सवाल उठाए थे. अब सोनाक्षी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर अगली बार मेरी परवरिश पर सवाल उठाएं, तो ये याद रखें कि उसी परवरिश के कारण मैंने रिस्पेक्ट से जवाब दिया है. हाल ही में सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही उस जवाब पर यूजर्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं. हालांकि, मामला थोड़ा पुराना है. 



मुकेश खन्ना पर भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा


मगर सोनाक्षी ने अब इसका जवाब देते हुए लिखा, 'मैंने हाल ही में एक बयान पढ़ा, जिसमें मुकेश खन्ना जी ने 'रामायण' से जुड़े सवाल का जवाब न दे पाने के लिए मेरे पिता शत्रुघ्न सिन्हा को जिम्मेदार ठहराया'. उन्होंने आगे लिखा, 'सबसे पहले, मैं आपको याद दिला दूं कि उस समय हॉट सीट पर दो अन्य महिलाएं भी थीं, जिन्हें इस सवाल का जवाब नहीं पता था. लेकिन आपने बार-बार सिर्फ मेरा ही नाम लिया'. सोनाक्षी ने ये भी माना कि गलती उनकी थी, लेकिन उन्होंने मुकेश से कहा, 'आप भगवान राम के दिए गए कुछ पाठ शायद भूल गए हैं. भगवान राम ने मंथरा और कैकई को माफ कर दिया था'. 


'इंडिया में परफॉर्म नहीं करूंगा...' दिलजीत दोसांझ ने लाइव शो में किया बड़ा ऐलान, सुनकर हक्के-बक्के रह गए फैंस



सोनाक्षी ने दी चेतावनी


एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'और यहां तक कि रावण को भी अंत में क्षमा कर दिया था. ऐसे में आप भी इस बात को भुला सकते थे. इसका ये मतलब नहीं है कि मुझे आपसे माफी मांगनी है'. सोनाक्षी ने चेतावनी देते हुए कहा, 'अगर आप फिर से मेरी परवरिश पर कुछ कहेंगे तो याद रखिए कि मेरे माता-पिता की परवरिश और उनके मूल्यों की वजह से ही मैंने आपको इतने सम्मान के साथ जवाब दिया है'. बता दें,  मुकेश ने उस समय कहा था कि अगर वे 'शक्तिमान' होते, तो वे आज के बच्चों को भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के बारे में सिखाते. वो हैरान थे कि शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बच्चों को ये सब क्यों नहीं सिखाया. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.