नई दिल्ली: फिल्मकार महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की व्हाट्सऐप पर हुई बातचीत लीक होने के बाद अभिनेत्री सोनी राजदान और पूजा भट्ट को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. महेश भट्ट की पत्नी सोनी और बड़ी बेटी पूजा ने फिल्मकार का बचाव करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. सोनी और पूजा ने कहा कि महेश द्वारा रिया को फॉरवर्ड मैसेज उन्हें भी भेजा गया था और साथ ही फिल्मकार की संपर्क सूची में शामिल कई अन्य लोगों को भी भेजा गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पूजा ने ट्वीट में कहा, "दिलचस्प बात यह है कि यह मैसेज जिसे 'सबसे विस्फोटक रहस्योद्घाटन' माना जा रहा है, उसे मेरे पिता ने मुझे और अपने फोन की लिस्ट के अनगिनत अन्य लोगों को उसी दिन (9 जून) भेजा और बाद में (26-6-2020) ट्विटर पर भी पोस्ट किया. अपनी जानकारी थोड़ी ठीक करें." सोनी ने साझा किया, 'हां सच में. यह रहा मेरा. हमें वह रोज मिलते हैं.' बीते 10 जून को महेश ने रिया को एक फॉरवर्डेड तस्वीर और पंक्ति भेजी थी, जिसमें लिखा था 'कभी-कभी वास्तव में उन चीजों को उसी तरह से देखना चाहिए, जैसे वे हैं, आपको एक कदम पीछे लेना होगा, और एक और कदम, और फिर कुछ और कदम.' इस पर रिया ने जवाब दिया था, 'सच में. अभी भी मैं अपना दृष्टिकोण वापस पाने की राह पर हूं. गुड मॉर्निंग.'



वहीं, 12 जून को महेश ने अन्य मैसेज भेजा, 'अकेलापन व्यक्तिगत रचनात्मकता के बीज को पोषित करने और स्वंय के वास्तविक संस्करण को पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.' 14 जून को सुशांत की मौत होने वाले दिन रिया ने महेश भट्ट को सुबह 9.35 पर मैसेज किया, 'गुड मॉर्निंग सर. आप व्हाट्सऐप पर जो सुबह पंक्तियां भेजते हैं, मैं उसमें अपने हिस्से की उर्जा की मांग करती हूं. बस इतना ही, लव यू.' इस पर महेश भट्ट ने प्रतिक्रिया दी, 'हवाओं से भरे आकाश में भावनाएं बादलों की तरह आते-जाते रहते हैं. सचेतन सांसे, मेरा सहारा है.'



इसके बाद महेश ने फिर मैसेज किया, 'लव यू बच्चे.' जिस पर रिया ने जवाब दिया, 'लव यू सर, माई एंजल.' वहीं, 14 जून को दोपहर में 2.35 बजे महेश ने रिया को मैसेज किया, 'मुझे फोन करो.' हालांकि, उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं, मिली और उन्होंने रिया को व्हाट्सऐप पर करीब 4 और 5 बजे दो बार कॉल किया. बता दें, सोनी ने अपने कमेंट सेक्शन को प्रतिबंधित कर दिया है, वहीं पूजा को अपने पिता का बचाव करने पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'सिर्फ एक सवाल है, जब आपके पिता ने कुछ भी नहीं किया है, तो आप इतने स्पष्टीकरण क्यों दे रही हैं. बस शांत रहें और सीबीआई को अपना काम करने दें. सत्य कभी अपना बचाव नहीं करता. इसलिए थोड़ा धैर्य रखें.'




अन्य ने लिखा, 'महेश भट्ट को क्या दिलचस्पी थी सुशांत के जीवन से, क्यों जाते थे महेश भट्ट मिलने सुशांत से? क्या करने गए थे? क्यों डॉक्टर की सलाह दी महेश भट्ट को रिया को करसी छाबड़ा के पास ले जाओ. क्या पिता थे सुशांत के वो उन्होंने क्यों नही सुशांत के पिता से बात की. साजिश कर रहें थे आपलोग.' अन्य ने लिखा, 'अरे मोहतरमा आप अपने पिता के काले करतूतों पर पर्दा मत डालो और साफ साफ इस बात का जबाब दो कि उस व्हाट्सऐप चैट में बहुत सारी बाते हुई हैं, जिससे साफ पता चलता है कि आपके पिता का रिहा से संबंध हैं, आप उन सभी संदेशों पर जबाब दो न कि मात्र उस एक हिस्से पर जिस पर आपका एजेंडा सूट करता है.'


VIDEO



एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें