Soni Razdan Reaction on Alia Baby: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के मां बनते ही हर तरफ खुशी का माहौल है. दादी नीतू कपूर ने तो अपनी खुशी का इजहार कर दिया लेकिन नानी बनी सोनी राजदान ने भी अपने दिल का हाल सोशल मीडिया पर बताया. सोनी राजदान के इस पोस्ट से साफ है कि वो नानी बनने पर कितनी ज्यादा खुश हैं. अपनी खुशी सोनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जाहिर की है. सोनी ने आलिया के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर कर उसके ऊपर ऐसा कैप्शन लिख दिया कि जिसे पढ़ने के बाद आलिया भट्ट भी इमोशनल हो जाएंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कही दिल की बात
सोनी राजदान (Soni Razdan) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर इंस्टा स्टोरी में आलिया भट्ट के मां बनने वाला पोस्ट शेयर किया है. 'इस पोस्ट को शेयर करते हुए सोनी राजदान ने लिखा- 'हमारा दिल बहुत ज्यादा भर गया है...थैंक्यू जिंदगी.' इसके साथ ही हाथ जोड़ने वाला आइकन और दिल वाला आइकन शेयर किया है.


 



 


लिखा ये कैप्शन
इसके अलावा सोनी राजदान (Soni Razdan) ने एक और इमोशनल पोस्ट किया है. सोनी ने पोस्ट किया- 'ओह आज बहुत ही बेहतरीन दिन रहा...इस आशीर्वाद के लिए जीवन का बहुत बहुत आभार. आप सभी की विशेज और प्यार के लिए शुक्रिया.' नानी सोनी राजदान के इस पोस्ट से आप समझ सकते हैं कि वो कितनी ज्यादा खुश हैं. वहीं दादी नीतू कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर प्यार भरा पोस्ट लिखा है. इन सबके अलावा आलिया भट्ट का मां बनने के बाद का पहला पोस्ट भी खूब चर्चा में रहा. जिसमें उन्होंने अपने पेरेंट्स बनने की खुशी सबके साथ शेयर की थी. फिलहाल इन सभी के पोस्ट पर सेलेब्स लगातार कमेंट कर रहे हैं और नन्हें मेहमान प्यार दे रहे हैं. इस खुशखबरी के बाद सेलेब्स और फैंस आलिया और रणबीर के बेबी की पहली झलक देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. 


 


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर