नई दिल्ली: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की आगामी तमिल फिल्म 'दरबार (Darbar)' के निर्माताओं ने गुरुवार को सुपरस्टार के 70वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म के एक विशेष पोस्टर का अनावरण किया. पोस्टर में रजनीकांत को गुस्से में आगे की ओर बढ़ते हुए दिखाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ए.आर.मुरुगादास द्वारा निर्देशित यह फिल्म जनवरी में पोंगल के मौके पर रिलीज होगी. आज उनके जन्मदिन पर बीती रात से ही #HappyBirthdaySuperstar, #HappyBirthdayYuvi, #HBDThalaivarSuperstarRAJINI, #HBDSuperstarRajinikanth, #HappyBirthdayRajinikanth ट्विटर पर वर्ल्ड वाइड ट्रेंड कर रहे हैं. वहीं ये पोस्टर भी अब वायरल हो चला है.



इस फिल्म के साथ रजनीकांत पुलिस अफसर के किरदार में 25 सालों के बाद वापसी करने जा रहे हैं. उन्हें एक पुलिस अधिकारी के किरदार में आखिरी बार साल 1992 में आई तमिल फिल्म 'पंडियन' में देखा गया था. इसके अलावा साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म 'मूंदरू मुगम' में वह एलेक्स पंडियन नामक एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आए थे.


फिल्म में कीर्ति सुरेश, मीना खुशबू भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं. डी.इम्मान इस फिल्म के संगीतकार हैं. पिछले हफ्ते फिल्म के ऑडियो को जारी किया गया.


इसे भी देखें: 



बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें