Squid Game Season 2 Teaser: स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कोरियन वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' के दूसरे सीजन का ऐलान किया. नेटफ्लिक्स ने ट्विटर पर एक टीजर शेयर किया और लिखा, रेड लाइट ग्रीन लाइट, स्क्विड गेम आधिकारिक तौर पर सीजन 2 के साथ वापस आ रहा है. वहीं दूसरे ट्वीट में नेटफ्लिक्स ने डायरेक्टर ह्वांग डोंग-हुकू का स्पेशल नोट शेयर किया.


पहला सीजन बनाने में लगे 12 साल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस नोट में ह्वांग डोंग-हुकू ने लिखा, 'हम नए राउंड के साथ वापस आ रहे हैं.' पिछले साल, स्क्विड गेम का पहला सीजन लाने में 12 साल लगे थे. लेकिन, इसे नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे पॉपुलर सीरीज बनने में सिर्फ 12 दिन लगे थे. 'स्क्विड गेम' का एक राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर होने के नाते मैं दुनियाभर के फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं. हमारे शो को देखने और पसंद करने के लिए सभी का शुक्रिया.



सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार


ह्वांग डोंग-हुकू ने नोट में आगे लिखा, अब गि-हुन रिटर्न, द फ्रंट मैन रिटर्न, सीजन 2 आ रहा है. द मैन इन सूट भी वापस आ सकता है. आपको यंग-ही के प्रेमी चेउल-सु से भी मिलवाया जाएगा. इस नए राउंड के लिए हमसे जुड़ें.



सुपरहिट रही थी सीरीज


'स्क्विड गेम' का पहला सीजन नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे हिट वेब सीरीज में से एक है. 9 एपिसोड्स की इस सीरीज के रिलीज होने के 4 हफ्तों में ही इसकी व्यूअरशिप 1.65 करोड़ घंटे की हो गई थी. दूसरे सीजन का प्रीमियर 2023 के आखिर या 2024 की शुरूआत में सामने आ सकता है.


Urfi Video: 'वो हसीना जुल्फो वाली' पर उर्फी जावेद ने छोटी ड्रेस में मटक-मटक कर किया ऐसा डांस, देखकर मचले लोग



Actress Delivery Video: बेटी के जन्म के बाद एक्ट्रेस ने शेयर किया डिलीवरी वीडियो, हो गई थी ऐसी हालत