Sridevi Death Anniversary: बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक और खूबसूरती से फैंस को अपना दीवाना बनाने वाली साथ ही अपने दमदार अभिनय के लिए पहचाने जाने वाली श्रीदेवी आज हमारे बीच मौजूद नहीं है, लेकिन उनकी यादें आज भी उनकी फिल्मों और गानों के जरिए फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए हैं. आज भी उनके फैंस उनकी फिल्मों को खुशी से देखना पसंद करते हैं. श्रीदेवी का निधन 54 साल की उम्र में साल 2018 में दुबई में हुआ था. आज उनके निधन की 6वीं डेथ एनिवर्सरी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब उनके निधन की खबर सामने आई तो इस खबर ने सभी के हैरान और परेशान कर दिया था. इतना ही नहीं, इंडस्ट्री के लेकर उनके फैंस तक कोई भी इस खबर पर भरोसा नहीं कर पा रहा था कि श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रहीं. श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1965 को तमिलनाडु के शिवकाशी में हुआ था. उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. श्रीदेवी ने महज 4 साल की उम्र में साल 1967 में आई तमिल फिल्म 'मुरुगा' से अपनी शुरुआत की थी. श्रीदेवी ने अपने तीन दशक लंबे करियर में लगभग 300 फिल्मों में काम किया है. 



करोड़ों में फीस लेने वाली पहली एक्ट्रेस थीं श्रीदेवी


श्रीदेवी ने हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया है. इतना ही नहीं, वो हिंदी सिनेमा की पहली एक्ट्रेस हैं, जिनको 'लेडी सुपरस्टार' का खिताब मिला हुआ है और आज भी सब उनको इस खिताब से जानते हैं. श्रीदेवी ने अपने करियर में 'चालबाज', 'लम्हे', 'इंग्लिश विंग्लिश', 'सोलहवां सावन', 'हिम्मतवाला', 'नगीना', 'मिस्टर इंडिया' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. बताया जाता है कि 80 से लेकर 90 के दशक में हर डायरेक्टर अपनी फिल्म में श्रीदेवी को लेने की इच्छा रखते थे. इतना ही नहीं, श्रीदेवी अपने दौर की पहली ऐसी एक्ट्रेस थी, जो करोड़ों में फीस लिया करती थी. 



एक्ट्रेस के स्टारडम से घबरा जाते थे बड़े-बड़े सितारे


उस दौर में श्रीदेवी एक फिल्म के लिए 1 से 2 करोड़ की फीस लिया करती थीं. बताया तो यहां तक जाता है कि उनका स्टारडम ऐसा था कि उस दौर में बड़े-बडे़ स्टार्स और एक्ट्रेसेस इनसिक्योर हो जाया करते थे. 'चंद्रमुखी' और 'चांद का टुकड़ा' जैसी फिल्मों में श्रीदेवी के साथ काम करने वाले सलमान खान ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उन्हें श्रीदेवी के साथ काम करने में डर लगता था. उन्होंने बताया था कि जिस फिल्म में श्रीदेवी होती थीं, तो दूसरे एक्टर को दर्शक देखते ही नहीं थे. हालांकि, उनके निधन को 6 साल हो चुके हैं, लेकिन श्रीदेवी आज भी फैंस के दिलों में जिंदा हैं.