अतुल सुभाष सुसाइड केस के बाद से कई ऐसी खबरें आ चुकी हैं, जिनमें पति अपनी पत्नियों से परेशान होकर अपनी जिंदगी की खत्म कर लेते हैं. हाल ही में राजकोट जिले से एक और ऐसी ही खबर आई है. पति ने अपनी पत्नी को सबक सिखाने की बात कही है.
Trending Photos
हाल ही में बेंगलुरु में 34 वर्षीय AI इंजीनियर ने पत्नी और ससुराल वालों पर कई संगीन आरोप लगाने के बाद खुद की जान ले ली थी. खुदकुशी करने से पहले उन्होंने 24 पन्नों का सुसाइड नोट और लगभग डेढ़ घंटे का वीडियो भी जारी किया था. उनके वीडियो और सुसाइड नोट काफी वायरल हुए, साथ ही इस मामले ने पूरे देश की नजरें अपनी तरफ खींच ली थी. मीडिया व सोशल मीडिया पर इस केस की खूब चर्चा हुई, लेकिन इस घटना के बाद कुछ और इसी तरह के मामले सामने आए हैं.
राजकोट के बोटाद पुलिस ने शनिवार को एक महिला को उसके पति की आत्महत्या के मामले में कथित रूप से उकसाने के आरोप में हिरासत में लिया. मृतक ने अपनी पत्नी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए वीडियो में अपने परिवार से उसे 'सबक सिखाने' की बात कही थी. महिला, जया सथडिया पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.
39 वर्षीय पीड़ित सुरेश सथडिया 30 दिसंबर को बोटाद जिले के ज़मराला गांव में अपने घर में फांसी पर लटके पाए गए. सुरेश के पिता बाबू सथडिया ने उनके मोबाइल फोन में एक वीडियो मिलने के बाद जया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. वीडियो में सुरेश बेहद परेशान और रोते हुए अपनी पत्नी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहता है,'उसे ऐसा सबक सिखाओ जो वह पूरी ज़िंदगी याद रखे. वह न तो मेरी थी और न ही अपने बच्चों की; उसने मुझे धोखा दिया और मरने पर मजबूर कर दिया.'
सुरेश और जया की शादी को 17 साल हो चुके थे और उनके चार बच्चे हैं, बच्चों में दो बेटियां (15 और 10 साल की) और दो बेटे (6 और 4 साल के).
एफआईआर के मुताबिक जया सथडिया अक्सर अपने पति से झगड़ा करती थी और कई बार अपने मायके चली जाती थी. घटना वाले दिन सुरेश अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए ससुराल गया था लेकिन जब जया ने वापस आने से मना कर दिया तो वह अपने घर लौट आया और आत्महत्या से पहले वीडियो बनाया. यह वीडियो सुरेश के मोबाइल में मिला, लेकिन न तो किसी को भेजा गया और न ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.
सुरेश के पिता ने बताया कि पोस्ट-मॉर्टम और अंतिम संस्कार की वजह से शिकायत दर्ज कराने में देरी हुई. सुरेश के चार बड़े भाई और दो बहनें हैं. बोटाद के उप-अधीक्षक एनपी आहिर ने बताया,'हमने महिला को हिरासत में लिया है और वीडियो को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है. उसे अदालत में पेश कर रिमांड मांगी जाएगी, ताकि प्रताड़ना के बारे में आगे जांच की जा सके.'
Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्यथित हों तो जीवन से हार मानने की कोई जरूरत नहीं. अच्छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्त हेल्पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.