कार्डिएक अरेस्ट ने ली श्रीदेवी की जान, महिलाएं जरूर करवाएं दिल से जुड़ी ये जांच
कार्डिएक अरेस्ट के कारण बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का देहांत हो गया. डॉक्टरों की मानें तो कार्डिएक अरेस्ट में व्यक्ति के बचने की संभावनाएं काफी कम होती हैं. दिल स्वस्थ न होने पर दिल की बीमारी और कार्डिएक अरेस्ट होने के चांस बढ़ जाते हैं.
नई दिल्ली: कार्डिएक अरेस्ट के कारण बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का देहांत हो गया. डॉक्टरों की मानें तो कार्डिएक अरेस्ट में व्यक्ति के बचने की संभावनाएं काफी कम होती हैं. दिल स्वस्थ न होने पर दिल की बीमारी और कार्डिएक अरेस्ट होने के चांस बढ़ जाते हैं. महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले हार्ट अटैक या किसी अन्य दिल की बीमारी से मौत होने के चांसेस कम होते हैं. लेकिन यदि उन्हें हार्ट अटैक आता है तो ये पुरुषों के मुकाबले ज्यादा घातक होता है. हार्ट अटैक और कार्डिएक अरेस्ट आने की आशंकाएं 50 की उम्र के बाद बढ़ जाती हैं. ऐसे में जरूरी है कि समय-समय पर दिल से जुड़ी जांचे जरूर करवाई जाएं.
ईकोकार्डियोग्राफी
ईकोकार्डियोग्राफी की मदद से पता चलता है कि दिल की मांसपेशियों को कितना खून मिल रहा है. इसके लिए हृदय की डॉपलर इमेजिंग होती है, जिससे किसी भी तरह के ब्लॉकेज का पता चल जाता है.
श्रीदेवी की बॉडी की दुबई में क्यों हो रही है फॉरेंसिक जांच? जानें अहम वजह
ईसीजी
ईसीजी की मदद से दिल की धड़कन में जरा से बदलाव का भी पता चल जाता है. यदि धड़कन गड़बड़ आती है तो डॉक्टर सतर्क हो जाते हैं, क्योंकि दिल की बीमारी से जुड़े ये प्रारंभिक संकेत हो सकते हैं.
Video: मौत से पहले श्रीदेवी ने किया था जमकर डांस, पीछे से आकर बोनी कपूर ने लगाया था गले
स्ट्रेस टीएमटी
स्ट्रेस टीएमटी से शरीर को पहले थकाया जाता है और फिर ईसीजी लेकर देखा जाता है कि तनाव से हृदय की गतिविधि में कोई बदलाव तो नहीं आया है. इस दौरान कसरत और आराम के दौरान लगातार हृदय की निगरानी करके देखा जाता है कि कोई गड़बड़ी तो नहीं है.
'मुझे नफरत है, ईश्वर से जिसने तुमको छीना, और श्रीदेवी से भी, क्योंकि...'
कार्डिएक सीटी हार्ट स्कैन
कार्डिएक सीटी एक हार्ट-इमेजिंग टेस्ट होता है. इसे तकनीक से दिल के कोरोनरी सर्कुलेशन, पल्मनरी वेंस और आर्टरी की स्थिति का पता लगाने के लिए किया जाता है.
श्रीदेवी को कांग्रेस ने ऐसे दी श्रद्धांजलि कि फूट पड़ा लोगों का गुस्सा, डिलीट करना पड़ा Tweet
मायोकार्डियल परफ्यूजन स्कैन
मायोकार्डियल परफ्यूजन स्कैन इससे पता लगता है कि रक्त के प्रवाह में कोई रुकावट तो नहीं और हृदय के संचालन तथा उसके लिए रक्त प्रवाह के बारे में बेहद जरूरी जानकारी मिलती है. टेकनेटियम जैसे रेडियोधर्मी आइसोटोप को ट्रेसर से टैग करने के बाद उसका इंजेक्शन लगाया जाता है और स्पेक्ट गामा कैमरे से चित्र लिए जाते हैं.