शेरनी की तरह शेखर कपूर के लिए लड़ी थी `चांदनी`, `मिस्टर इंडिया 2` का इंतजार ही रह गया
अपनी दो फिल्मों में श्रीदेवी को कास्ट करने वाले डायरेक्टर भी अचानक हुई उनकी मौत की खबर से काफी शॉक्ड हैं और उन्होंने श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देते हुए एक उनके साथ की अपनी याद शेयर की है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन के बाद से ही पूरा बॉलीवुड सदमे में है. श्रीदेवी की अचानक हुई मौत से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. उनका निधन 24 फरवरी को देर रात दुबई के एक होटल में बाथरूम में गिरने से हुआ. बता दें, श्रीदेवी पहली महिला सुपरस्टार कही जाती हैं और उन्होंने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सिनेमा में भी अपनी खास पहचान बनाई थी. बॉलीवुड में उन्हें फिल्म मिस्टर इंडिया से खास पहचान मिली थी. इस फिल्म को शेखर कपूर ने डायरेक्ट किया था और फिल्म में उनकी एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया था.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार बनना नहीं बल्कि यह था श्रीदेवी का सपना
अपनी दो फिल्मों में श्रीदेवी को कास्ट करने वाले डायरेक्टर शेखर कपूर भी अचानक हुई उनकी मौत की खबर से काफी शॉक्ड हैं और उन्होंने श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ की अपनी याद शेयर की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर श्रीदेवी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'तुम एक जोश से भरी हुई एक्ट्रेस थीं. मैंने तुम्हें जितना कहा, तुमने अक्सर ही मुझे उससे ज्यादा अच्छा काम करके दिया. इंसान के तौर पर तुम हमेशा उनके समर्थन में रही हो जो तुम्हारे करीब रहे हैं. मुझे याद है जब एक फिल्म की वजह से सब लोग मेरे खिलाफ हो गए थे उस वक्त तुम मेरे लिए चीते की तरह लड़ीं थीं.'
यह भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड की 'चांदनी' के पांच अहम पड़ाव, इनसे आप भी होंगे अंजान
हमें फिल्म 'मिस्टर इंडिया 2' का इंतजार था. सच कहूं तो अब तक उस फिल्म को बना लेना चाहिए था. बता दें, श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को दुबई के होटल में हुआ. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बचपन में ही कर दी थी. उन्होंने पहले साउथ की फिल्मों में काम किया, जिसके बाद वह बॉलीवुड में लीड एक्ट्रेस के रूप में साल 1979 में आई फिल्म 'सोलवां सावन' में नजर आईं थी. इस फिल्म में फिल्माया गया गीत 'पी कहां...' उनके करियर का पहला हिंदी गाना था. इसके बाद उन्हें ऐसी शोहरत मिली, कि फिर उन्होंने मुड़कर पीछे नहीं देखा. हालांकि इसमें कोई शक नहीं है कि 80 के दशक में 'हिम्मतावाला' और 'तोहफा' जैसी फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड की बड़ी डांसर के रूप में स्थापित कर दिया. 1989 में आई फिल्म 'चांदनी" ने पहले के के तमाम रिकॉर्ड्स तोड़ दिए और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.