Most Expensive song: भारतीय फिल्मों में गाने का बहुत बड़ा रोल होता है. एक फिल्म को हिट कराने के लिए बेहतर गाने और डांस मुख्य किरदार प्ले करते है. यही वजह है कि फिल्म के डायरेक्टर गाने की शूट करने के लिए महंगे और अच्छे लोकेशन से लेकर हर चीज का इस्तेमाल करते हैं. एक गाने को शूट करने के लिए फिल्म के मेकर्स पानी की तरह पैसा बहाते है और इस मामले में साउथ की फिल्मों को कोई टक्कर नहीं दे सकता. इन दिनों शाहरुख की फिल्म का गाना जिंदा बंदा सारे रिकार्डस तोड़ रहा है. कहा जा रहा है कि इस गाने को बनाने में मेकर्स ने करोड़ों रुपए खर्च किए हैं लेकिन क्या आप जानते हैं शाहरुख की फिल्म का ये गाना नहीं बल्कि रजनीकांत की फिल्म 2.0 का एक गाना अब तक का सबसे महंगा गाना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस गाने ने तोड़ा सभी रिकार्डस 


रजनीकांत की फिल्म 2.0 का गाना एंधिरा लोगाथु भारतीय सिनेमा जगत का सबसे मंहगा गाना है. इस फिल्म को साउथ के दिग्गज डायरेक्टर शंकर ने बनाया हैं. इस गाने को शूट करने में 10 दिन का वक्त लगा था. इसके लिए विशाल सेट बनाया गया. इस गाने में रजनीकांत के साथ एमी जैक्सन भी हैं. ए आर रहमान ने इस गाने को संगीत दिया था वहीं बॉस्को ने गाने की कोरियोग्राफी की थी. इस गाने को 543 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था. जी हां आज कल एक फिल्म का इतना बजट होता है लेकिन इस फिल्म के एक गाने में इतना पैसा लगाया गया, 
 
800 करोड़ की बॉक्सऑफिस पर हुई थी कमाई


2.0 फिल्म एंथिरन का सीक्वल है. ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रजनीकांत के साथ अक्षय कुमार, पक्षी राजन और एमी जैक्सन मुख्य किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म का सिर्फ गाना ही महंगा नहीं था बल्कि ये फिल्म भी काफी महंगी थी. इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 800 करोड़ रुपये की कमाई की थी और आज भी ये फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में शामिल है.