बड़ा खुलासा! सुपरहिट गाने के रीमिक्स पर थिरकेंगे टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे
टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म `स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2` इसी साल रिलीज होने वाली है...
नई दिल्ली: जब आलिया भट्ट अपनी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में बॉलीवुड के डिस्को ईरा के एक गाने 'डिस्को दीवाने' और 'गुलाबी आंंखें' के रीमिक्स पर थिरकती दिखाई दी यह गाना पूरे देश के यूथ का पार्टी सॉन्ग बन गया था. अब अनन्या पांडे और तारा सुतारिया ने भी आलिया के नक्शे कदमों पर चलने का इरादा बना लिया है. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे की तिगड़ी बॉलीवुड के गोल्डन एरा एक सुपरहिट गाने के रीमिक्स पर झूमने वाली है.
टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे बहुत जल्द 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में जबरदस्त किरदार के साथ दर्शकों के सामने होंगे. हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार फिल्म की प्रोड्क्शन टीम ने दर्शकों के लिए एक स्पेशल सप्राइज देने का फैसला लिया है. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने इसमें एक रीमिक्स गाना जोड़ने का फैसला किया है.
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार इस फिल्म में साल 1972 में आई रणधीर कपूर और जया बच्चन की फिल्म 'जवानी दिवानी' के गाने को रीमिक्स जोड़ा जा रहा है. इस गाने को टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे पर एक धमाकेदार स्टाइल में शूट किए जाने की बात चल रही है. आलिया की डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में भी दो रीमिक्स सॉन्ग का इस्तेमाल किया गया था. शायद इसलिए ही फिल्म के सीक्वेंस में यह गाना जोड़ने का फैसला लिया गया है.
बीते दिनों खबर सामने आई थी कि इस रोमांटिक लव ट्राएंगल की शूटिंग खत्म हो चुकी है. लेकिन अब अगर यह गाना फिल्म में जोड़ा जाता है तो एक बार फिर से शूटिंग का बिगुल बज सकता है. यह फिल्म इसी साल 10 मई को रिलीज की जाएगी.