नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) का मानना है कि इस भारत से कोई डिज्नी की राजकुमारी होनी चाहिए. सुहाना खान (Suhana Khan) ने सोमवार को एक MEME के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने प्रिंसेस की तस्वीर लगाई हैं. तस्वीर में राजकुमारी काफी नाराज लग रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सुहाना खान (Suhana Khan) ने शेयर स्टोरीज को कैप्शन देते हुए लिखा, 'डिज्नी इंडियन प्रिंसेस बनाओ..'


जबकि डिज्नी राजकुमारियों को उनकी सुंदरता और शक्तिशाली व्यक्तित्व के लिए जाना जाता है, सुहाना ने ठीक ही कहा कि भारत से अभी तक कोई डिज्नी राजकुमारी नहीं है.



आपको बता दें कि सुहाना खान ने भले ही अब तक बॉलीवुड में कदम नहीं रखा लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय सेलेब्रिटीज में शुमार हैं. लोग बेसब्री से सुहाना की आने वाली पोस्ट का इंतजार करते हैं. उनकी तस्वीरें शेयर होते ही काफी तेजी से वायरल हो जाती हैं. 



एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें