Suniel Shetty and Mana Shetty Video: बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी एक लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई नहीं दिए हैं. लेकिन फिर भी उनकी फैन-फॉलोइंग में किसी भी तरह की कमी नहीं आई है. सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का हाल ही में पत्नी माना शेट्टी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. जहां से एक्टर के कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया  पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में सुनील शेट्टी वाइफ के साथ एयरपोर्ट से निकलते दिख रहे हैं, तभी एक्टर के सामने कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर  सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी चौंक जाते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुनील शेट्टी के रिएक्शन का वीडियो वायरल


सुनील शेट्टी (Suniel Shetty Video) वायरल वीडियो में ब्लैक कलर की टी-शर्ट और पैंट के साथ मैचिंग हैट लगाए दिखाई दे रहे हैं. सुनील शेट्टी के साथ उनकी पत्नी माना ब्लैक टी-शर्ट और लूज पैंट्स के साथ ब्लू शर्ट कैरी किए दिखाई दे रही हैं.वीडियो में देख सकते हैं जब सुनील और माना एयरपोर्ट से एग्जिट ले रहे होते हैं, तभी उनके सामने कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर दोनों बुरी तरह से चौंक जाते हैं. इसके बाद वीडियो में मान्यता दत्त एक अन्य शख्स के लगेज ट्रॉली पर बैठे बच्चे को पुचकारती नजर आती हैं. हालांकि वीडियो में यह देखने को नहीं मिल रहा है कि आखिर सुनील और मानया के सामने क्या हुआ है.  



सुनील शेट्टी का वर्कफ्रंट


90 के दशक के पॉपुलर एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty Movies) ने ऑनस्क्रीन एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और सस्पेंस-थ्रिलर सभी जॉनर की फिल्में की हैं. फिलहाल एक्टर सिल्वर स्क्रीन पर लिमिटेड ही दिखाई देते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील शेट्टी जल्द ही हेरा फेरी 4, वेलकम टू द जंगल जैसी कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं. बता दें, एक्टर आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर साल 2021 में आई फिल्म मुंबई सागा में दिखाई दिए थे.