Sunny Deol Movie: सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 (Gadar 2) को लेकर चर्चा में हैं. 2 दशक पहले आई गदर में सनी पाजी ने जबरदस्त एक्शन किया था और अब गदर 2 से भी यही उम्मीद लगाई जा रही है. लेकिन रोमांटिक फिल्मों से करियर का आगाज करने वाले सनी आखिर एक्शन हीरो बने कैसे. ये हुआ था फिल्म अर्जुन (Arjun Movie) से जो आई थी 1985 में. इस फिल्म में सनी ने एक ऐसे लड़के का रोल निभाया जो पढ़ा लिखा है, लेकिन नौकरी नहीं मिलती और नेता भी उसका फायदा उठाने से चूकते नहीं और इन सबसे परेशान होकर किस तरह वो जुर्म के खिलाफ खड़ा हो जाता हैं. इस फिल्म के बनने से लेकर इसके खत्म होने तक कई किस्से हैं जो इसे खास बनाते है. लेकिन अपनी इस रिपोर्ट में हम बात करेंगे उस सीन की जो महज तीन मिनट का था और इसे शूट करने में दो दिन लगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 हजार छातों के साथ हुई थी शूटिंग
अर्जुन फिल्म में एक आइकॉनिक सीन है जिसमें अर्जुन(सनी देओल) के दोस्त को मारने के लिए गुंड़े आ जाते हैं. बारिश हो रही है. सेट पर एक हजार लोग 2-2 छाते लिए खड़े हैं. इस तरह सेट पर कुल 2 हजार छाते ही छाते दिख रहे हैं. उन छातों को हटाते हुए अर्जुन के दोस्त को भागते हुए आना. सुनने में ये भले ही कितना आसान लगे लेकिन असल में इस सीन को फिल्माने में डायेक्टर के पसीने छूट गए थे. क्योंकि भागते हुए कभी छाता आंख में लग रहा था तो कभी गुंडे की तलवार से लग कर कट जाता. ऐसे में 3 मिनट का ये सीन फिल्माने में 2 दिन लगे. 



राहुल रवैल को कैसे आया था ये आइडिया
ये सीन फिल्म में जिसने देखा तो रोने लगा. क्योंकि इसमें मर्म छिपा था. लेकिन निर्देशक राहुल रवैल को इसका आइडिया आया कहां से. दरअसल, एक बार वो ट्रेन से पूणे जा रहे थे तब एक स्टेशन पर बारिश के दौरान उन्हें लोगों के हाथो में सिर्फ छाते ही छाते दिखे. उन्हें ये दृश्य अच्छा लगा और इसे फिल्म में इस्तेमाल करने का मन बना लिया.