Karan Deol Wedding: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) के पोते और सनी देओल के बेटे की करण देओल (Karan Deol) की शादी की खबरें लंबे समय से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हाल ही में एक खबर सामने आई है कि करण देओल की शादी का फंक्शन तीन दिनों तक चलने वाला है, जो 16 जून से लेकर 18 जून तक चलेगा. 18 जून को सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे की शादी का ग्रेंड रिसेप्शन होगा, जहां बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के सितारों का मेला देखने को मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खास लोकेशन पर होगी करण देओल की रिसेप्शन!


ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि सनी देओल (Sunny Deol Son Karan Deol) के बेटे करण देओल की शादी की ग्रेंड रिसेप्शन 18 जून को मुंबई, बांद्रा के ताज लैंड्स एंड में होने वाली है. कहा जा रहा है कि करण देओल की शादी की पार्टी में बॉलीवुड ही नहीं साउथ इंडस्ट्री के कई सेलेब्स भी शामिल होंगे. रिपोर्ट की मानें तो सनी देओल (Sunny Deol Movies) और उनकी पत्नी शादी के सारे इंतजाम संभाल रहे हैं. 


देओल खानदान की शादी में आएगा सारा बॉलीवुड!


रिपोर्ट की मानें तो करण देओल (Karan Deol Wedding) की वेडिंग से जुड़े मामलों पर एक सोर्स का कहना है कि शादी एक ऐसी चीज है जो आप लास्ट मिनट तक नहीं कह सकते हैं कि सारी तैयारियां हो चुकी हैं. और देओल खानदान में शादी है, तो सारा बॉलीवुड आपको रिसेप्शन पर दिखेगा. बता दें, धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल (Karan Deol Girlfriend) अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा अचार्या से शादी करने जा रहे हैं. बिमल रॉय की पोती द्रिशा रॉय और करण देओल एक लंबे समय से डेट कर रहे थे, हालांकि दोनों ने ही कभी अपने रिलेशनशिप का खुलासा नहीं किया था. खबरों की मानें तो कऱण और द्रिशा की सगाई धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की वेडिंग एनिवर्सरी पर हुई थी.