Bahu of Deol Family: इन दिनों देओल परिवार अचानक से चर्चा में आ गया है. इसकी वजह हैं सनी देओल के बेटे करन देओल. खबर है कि अगले महीने ये शादी करने जा रहे हैं लेकिन लड़की कौन है इसे लेकर सस्पेंस बरकरार रखा गया है. वैसे ये कोई पहली दफा नहीं है बल्कि देओल परिवार की बहुएं कैमरे के सामने नहीं बल्कि पीछे ही दिखती हैं. चलिए मिलवाते हैं आपको लाइमलाइट से पूरी तरह दूर रहने वालीं देओल परिवार की महिलाओं से.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धर्मेंद्रे ने की थी प्रकाश कौर से शादी
धर्मेंद्र ने जब बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा था तब उनकी शादी प्रकाश कौर से हो गई थी. लेकिन वो मुंबई आए और यहां आकर सुपरस्टार बने. तब भी प्रकाश कौर पंजाब में ही रहती थी. एक्टर को इंडस्ट्री में सालों निकल गए लेकिन उनकी पत्नी प्रकाश कौर ने मीडिया से दूरी बनाए ही रखी. 



सनी देओल ने पूजा संग लिए सात फेरे
धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल ने पूजा देओल के साथ बॉलीवुड में आने से पहले ही शादी कर ली थी. लेकिन उनकी शादी को सबसे छिपाकर रखा गया था. इसकी वजह थी कि धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि डेब्यू फिल्म की रिलीज के वक्त किसी को पता चले कि वो शादीशुदा हैं. क्योंकि वो उनकी रोमांटिक फिल्म थी. उस वक्त पूजा को लंदन भेज दिया गया था. वैसे आज भी पूजा देओल कैमरों से पूरी तरह दूर ही रहती हैं. 



बॉबी देओल को भा गई थीं तान्या
धर्मेंद्र के छोटे बेटे और सनी के छोटे भाई बॉबी देओल ने जब एक रेस्टोरेंट में तान्या को देखा तो सुध बुध खो बैठे थे. उस वक्त वो इंडस्ट्री में नए ही थे. लेकिन कुछ समय एक दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने परिवार को इस रिश्ते के बारे में बताया और उन्होंने शादी की इजाजत भी दे दी. तान्या भी फिल्मी बैकग्राउंड से दूर हैं और गाहे बगाहे किसी इवेंट में नजर आ जाती है. 



करन की दुल्हन का नाम भी नहीं हुआ रिवील 
अब रिपोर्ट्स की माने तो करन देओल भी शादी करने जा हैं लेकिन कौन है जो देओल परिवार की बहू बनने जा रही हैं वो अब तक किसी को नहीं पता है. लेकिन खबर है कि उस लड़की का भी फिल्मों से कोई लेना देना नहीं. खैर सही समय आने पर वो चेहरा भी रिवील तो हो ही जाएगा.


यह भी पढ़ें-Devanand Life Story: शूटिंग से ब्रेक लेकर अपनी को-एक्ट्रेस संग रचा ली थी शादी, ये था गुपचुप शादी का राज!