नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को बॉलीवुड फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ के देशभर में रिलीज होने पर रोक लगाते हुए कहा कि फिल्म पहली नजर में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अदालत ने कहा कि कथित भड़काऊ दृश्य और संवाद हटाए जाने तक फिल्म का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। अदालत ने फिल्म के निर्देशक, निर्माता और सेंसर बोर्ड को अगले आदेश तक तीन जुलाई को फिल्म की रिलीज से रोक दिया।


फिल्म में सनी देयोल, रवि किशन, साक्षी तंवर जैसे कलाकार हैं।


दीवानी न्यायाधीश किशोर कुमार ने कहा कि फिल्म के ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म वाराणसी के अस्सी घाट के आस पास के क्षेत्र पर आधारित है और पूरे ट्रेलर में बहुत अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है।