मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले से जुड़े ड्रग्स एंगल की जांच के सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने छह और लोगों को गिरफ्तार किया है. ड्रग्स रैकेट केस में इन 6 संदिग्ध पैडलर्स की आज मुंबई में NCB की विशेष अदालत में पेशी होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विशेष अदालत में होगी आरोपियों की पेशी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन आरोपियों को मुंबई में NCB की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. मुंबई से 5 और गोवा से 1 ड्रग पैडलर गिरफ्तार हुए हैं, जिन लोगों को आज पेश किया जाना है. उनमें ड्रग्स पैडलर्स करमजीत, ड्वैन फर्नांडिस, अंकुश अरेंजा शामिल हैं. 


पहले इन ड्रग्स पैडलर्स की हुई गिरफ्तारी
NCB ने सबसे पहले ड्रग्स पैडलर्स करण अरोड़ा और अब्बास को पकड़ा, इनसे मिले इनपुट के बाद एजेंट जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार को गिरफ्तार किया गया. इनके CDR इनपुट से रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा का नाम सामने आया. शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल से पूछताछ में ड्रग्स तस्कर कैजान इब्राहिम के बारे में जानकारी मिली. 


ऐसे हुआ करमजीत के नाम का खुलासा
फिर NCB ने कैजान इब्राहिम को गिरफ्तार किया. कैजान से पूछताछ में ड्रग्स पैडलर करमजीत के नाम का खुलासा हुआ. रविवार को ही करमजीत को NCB ने गिरफ्तार किया है. 10 अक्टूबर 2019 की शोविक चक्रवर्ती की चैट में भी करमजीत का नाम सामने आया था, जिसमें शोविक, अपने दोस्त को ड्रग्स के लिए करमजीत का नाम रेफेर कर रहा था.


ड्रग्स मामले में गोवा से जुड़े तार
कैजान इब्राहिम से ही पूछताछ में अनुज केशवानी का नाम सामने आया था, जिसके बाद 6 सितंबर को खार इलाके से अनुज केशवानी को भारी ड्रग्स के साथ भी पकड़ा गया था और अब अनुज केशवानी की निशानदेही पर गोवा से जुड़ा एक ओर नाम सामने आया है, जिसको क्रिस कोस्टा के नाम से जाना जाता है. क्रिस कोस्टा, अनुज केशवानी को LSD ड्रग्स सप्लाई किया करता था. इसके साथ ही संदिग्ध ड्रग्स पैडलर ड्वैन के बारे में भी जानकारी मिली, जिसने दीपेश सावंत और शोविक को कई बार ड्रग्स सप्लाई की है. ड्वैन को भी एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है.


ड्रग कॉर्टेल और बॉलीवुड लिंक का लिंक
अब आपको NCB की जांच में ड्रग्स सिंडिकेट पर जो बड़ा खुलासा उसकी पूरी कड़ी समझाते हैं. इस खुलासे से ड्रग कॉर्टेल और बॉलीवुड लिंक को समझने में मदद मिलेगी. मुंबई से NCB ने एक बड़े ड्रग्स पैडलर करमजीत उर्फ केजे को गिरफ्तार किया. करमजीत सुशांत के पूर्व स्टाफ दीपेश सावंत और सुशांत के पूर्व मैनेजर सैमुअल मिरांडा को ड्रग्स स्पलाई करता था और सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए करमजीत यानी KJ ने दीपेश सावंत और सैमुएल मिरांडा के जरिए सुशांत सिंह को अब तक करीब 10 बार ड्रग्स की सप्लाई की थी.


रकुल प्रीत सिंह का नाम आया सामने
अब बात करते हैं रकुल प्रीत सिंह की, जिनका नाम रिया चक्रवर्ती ने NCB के सामने लिया. रकुल खुद दुनिया के सामने ड्रग्स का विरोध करती रहीं. ड्रग्स के खिलाफ आवाज बुलंद करती रहीं. ड्रग्स के खिलाफ मुहिम चलाई लेकिन, अब उन्हीं का नाम रिया की ड्रग गैंग में सामने आया है. अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह का ड्रग्स करियर भले ही 2019 में शुरू हुआ हो, लेकिन फिल्मी करियर 2009 में ही शुरू हो गया था. रकुल प्रीत सिंह दिल्ली की रहने वाली हैं. नेशनल लेवल गोल्फ खेल चुकी हैं, लेकिन अब उनका खेल बदल चुका है. रकुल प्रीत अब रिया चक्रवर्ती की टीम में ड्रग्स का खेल खेल रही हैं.


ZEE NEWS के वीडियो से बौखलाया बॉलीवुड का ड्रग्स गैंग
बॉलीवुड का ड्रग्स गैंग ZEE NEWS के वीडियो से बौखलाया हुआ है, क्योंकि हमने जो सच दिखाया, उससे रिया और उसकी पूरी ड्रग मंडली का असली चेहरा दुनिया के सामने आ गया. दरअसल, बॉलीवुड स्टार्स की जिंदगी जितनी खूबसूरत नजर आती है, जितनी सुलझी और आसान लगती है, भीतर से वो उतनी ही मैली और उलझी होती है. आज हम आपको रिया और उनकी ड्रग गैंग के बदलते चेहरे दिखाने वाले हैं. शुरुआत करते हैं रिया से... जो खुद कहती हैं ड्रग्स की कहानी से वो डरती थीं, और फिर उसी ड्रग की एडिक्ट बन गईं.


सितारों की असली चमक आई सबके सामने
बॉलीवुड की चमकती दुनिया के सितारों की असली चमक सबके सामने आ चुकी है. नशे के खेल में शामिल रहे चमकते चेहरों पर लगे मुखौटे अब हटने वाले हैं. रिया चक्रवर्ती लाइट कैमरा की चकाचौंध से कानून के कठघरे में पहुंचीं और फिर सीधे सलाखों के पीछे और इस डरावने सफर की वजह है रिया का ड्रग्स कनेक्शन. ये ड्रग्स इंसान को काल्पनिक दुनिया में ले जाते हैं. इंसान को खुद से इतना दूर कर देते हैं कि वो भूल जाता है कि ड्रग्स के बाहर एक और जिंदगी भी है असल जिंदगी. 


रिया का डरावना सच
रिया चक्रवर्ती दूसरों के सामने तो एक खूबसूरत अदाकार और कलाकार थीं, लेकिन सुशांत के घर में जो कुछ हो रहा था, वो काली दुनिया ही रिया का डरावना सच है. रिया खुद भी जानती थीं कि वो किस जाल में फंसी हैं. किस खाई में वो अपने भाई शोविक को गिरा रही हैं और किस दलदल में सुशांत को धकेल रही हैं. रिया ने साल 2009 में एक ट्वीट के माध्यम से ड्रग्स की काली दुनिया के बारे में लोगों को बताया था. नवंबर, 2009 को पोस्ट किए गए इस ट्वीट में रिया ने लिखा कि 'एक भारतीय लड़की की अजीब सी डरावनी कहानी पढ़ी, जिसने ड्रग्स की तस्करी के चलते साढ़े चार साल जेल की सजा काट ली है.' 


इस ट्वीट में एक ऐसी भारतीय लड़की की बात कर रही हैं, जिसने नशे की तस्करी के चलते जेल की सजा काटी थी. लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल इस पुराने ट्वीट पर लिखा कि ये रिया ने खुद अपनी भविष्यवाणी की है. रिया खुद की ही के बारे में 11 साल पहले पढ़ रही थीं. लोगों ने लिखा कि किसे पता था रिया अपनी ही बात कर रही हैं. 


लेकिन, ज़ी न्यूज सवाल ये उठाता है कि जब रिया ड्रग्स के बुरे प्रभाव जानती थीं, ड्रग्स की तस्करी कितना बड़ा अपराध है, इससे परिचित थीं, आज जो उनके साथ हो रहा है, उसे सिर्फ किताबों में पढ़कर वो 11 साल पहले इतना डर गई थीं कि ट्वीट करके अपना अनुभव भी साझा किया. तो ऐसा क्या हुआ कि वो खुद उस कहानी का हिस्सा बन गईं और जब कुछ जानते हुए भी उन पर ऐसे आरोप लगे, जिन आरोपों से वो पहले से ही इतना डरती थीं. शायद यही ग्लैमर वर्ल्ड की वो राह है, जहां मंजिल पाने के लिए सितारे चल पड़ते हैं... ऐसी राह, जिसके हर मोड़ पर बड़े धोखे हैं.


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें


ये भी देखें-