नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया. महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई जांच का विरोध किया. महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सील बंद लिफाफे में जांच की प्रगति रिपोर्ट दाखिल की. महाराष्ट्र सरकार ने बिहार सरकार पर आरोप लगाए और कहा कि इस मामले में बिहार सरकार ने नियमों के खिलाफ जा कर काम किया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र सरकार के अलावा सुशांत के पिता केके सिंह ने भी अपना जवाब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दिया है. अपने जवाब में सुशांत के पिता ने आरोप लगाया कि रिया गवाहों को प्रभावित कर रही हैं. उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर याचिका प्रभावहीन है, क्योंकि अब इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है. उन्होंने कहा कि अपने बयानों और वीडियो में जब रिया खुद सुशांत केस की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर चुकी हैं तो अब सीबीआई जांच से परहेज क्यों? दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई तक के लिए इसे टाल दिया है. 


LIVE टीवी: