Sushant Singh Rajput से जब पूछा गया कि क्यों हुआ Kriti Sanon और Ankita Lokhande से ब्रेकअप, एक्टर ने हंस के दिया जवाब
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का एक पुराना इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में उनसे कई रिलेशनशिप से जुड़े सवाल पूछे गए थे. सुशांत ने सभी सवालों का क्या जवाब दिया, ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को अब 9 महीने बीत गए हैं. सुशांत की यादों को फैंस अब भी भुला नहीं पाए हैं. सुशांत की कोई न कोई बात आए दिन होती रहती है. इसी बीच उनके एक इंटरव्यू का अंश खूब वायरल हो रहा है. अब इस इंटरव्यू में ऐसा क्या था, ये हम आपको बताएंगे. दरअसल, इस इंटरव्यू में उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कई सवाल थे, जिसका उन्होंने हंसते-हंसते जवाब दिया था.
सवालों से बचते दिखे सुशांत
दरअसल, वायरल हो रहा ये इंटरव्यू पिंकविला को दिया गया था. ये इंटरव्यू 'छिछोरे' फिल्म की रिलीज के वक्त का है. इंटरव्यू में 'बेयर और डेयर' का गेम खेला गया था. इस खेल में या तो सही जवाब देना था या फिर एक डेयर कराना था. ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) से इस दौरान पूछा गया कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और कृति सेनन (Kriti Sanon) से ब्रेकअप के पीछे क्या वजह थी? ये सवाल सुनते ही सुशांत का सिर घूम गया और जवाब देने से बचते हुए सवाल बदलने को कहने लगे. उनके ऐसा करने पर उनसे दूसरा सवाल पूछा गया.
रिया को लेकर भी पूछा गया था सवाल
दूसरे सवाल में सुशांत (Sushant Singh Rajput) से पूछा गया कि क्या आप रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से प्यार करते हैं. सवाल सुनते ही सुशांत नजरें चुरा के हंसने लगे और इस सवाल को भी टाल गए. साथ ही इसपर उन्होंने कहा कि इसका भी जवाब नहीं देना चाहते हैं और कहा कि वे इसके बदले में डेयर कर लेंगे. इसके बाद उन्होंने माधुरी दीक्षित के गाने 'चने के खेत में...' पर एक स्टेप भी किया.
कई हसीनाओं से जुड़ा नाम
वैसे इंटरव्यू में एक बात साफ हो गई कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का कृति सेनन (Kriti Sanon) से प्यार भरा रिश्ता था, जिसे दोनों ने कभी भी खुलेआम न स्वीकार किया, न इस पर कोई बात की. वहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से भी रिश्ते पर सुशांत ने चुप्पी साध रखी थी. बस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) से ही अपना रिश्ता सुशांत ने खुलकर कबूल किया था, जो कि सबसे लंबा चलने वाला रिश्ता भी था.
अपनी लाइफ में आगे बढ़ गई हैं सभी एक्ट्रेस
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का बीते साल 14 जून को निधन हो गया था. सुशांत सिंह के निधन के बाद अंकिता (Ankita Lokhande) कई बार सामने आकर उनके और अपने रिश्ते पर खुलकर बात कर चुकी हैं. फिलहाल वे अब विक्की जैन को डेट कर रही हैं. वहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) भी अब अपनी लाइफ में मूव ऑन कर रही हैं. रही बात कृति सेनन (Kriti Sanon) की तो वे भी कई फिल्मों में व्यस्त चल रही हैं. वे हमेशा ही सुशांत को अच्छा दोस्त कहती रही हैं. वहीं सारा अली खान (Sara Ali Khan) से भी सुशांत के रिश्ते की बात सामने आई थी. एनसीबी ने ड्रग मामले में उनसे पूछताछ भी की थी.
ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर के बाद कोरोना की चपेट में आईं आलिया भट्ट, खुद को घर पर किया क्वारंटीन
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
VIDEO-