नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मामले में अब उनके पिता केके सिंह ने बिहार सराकर से सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं, दूसरी ओर मुंबई में पटना के सीटी एसपी विनय तिवारी को क्वारंटीन किया जाने के बाद बिहार पुलिस ने जताया विरोध. इस मामले में पटना के आईजी ने बीएमसी को लिखी भी चिट्ठी लिखी. बता दें, सुशांत ने मुंबई में अपने घर में 14 जून को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुशांत ने ऐसा क्यों किया, अब तक यह बात सामने नहीं आ पाई है. हालांकि मुंबई पुलिस लगातार इस मामले में जांच कर रही है. वहीं इस मामले में सुशांत के परिवार द्वारा एक्ट्रेस रिया चक्रवर्तीरिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ पटना में एफआईआर करवाने के बाद अब बिहार की एक टीम भी मुंबई में जांच कर रही है. वहीं, मुंबई पुलिस ने सुशांत के पिता केके सिंह के उन दावों को खारिज किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि फरवरी में ही बांद्रा पुलिस को सूचित किया था कि उनके बेटे की जान को खतरा है.  


मुंबई पुलिस ने कहा, '14 जून को केस दर्ज किया गया था. बांद्रा पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने एक बयान जारी किया है कि उन्होंने 25 फरवरी को बांद्रा पुलिस को एक लिखित शिकायत की थी. इस तरह की कोई लिखित शिकायत बांद्रा पुलिस स्टेशन को नहीं दी गई थी. सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई ओपी सिंह ने डीसीपी जोन 9 को कुछ संदेश भेजे थे. डीसीपी ने ओपी सिंह से अनुरोध किया था कि लिखित शिकायत अनिवार्य है. ओपी सिंह चाहते थे कि इसे अनौपचारिक रूप से सुलझाया जाए, जिसमें उन्हें बताया गया कि यह संभव नहीं था.'



एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें