Sussanne Khan ने दिखाई अपने नए आलीशान घर की झलक, सजावट में Hrithik Roshan के बेटे का है हाथ
Sussanne Khan: सुजैन खान (Sussanne Khan) ने हाल ही में एक वीडियो के जरिए अपने आलीशान घर की एक झलक दिखाई है. उनका घर बेहद खूबसूरत है. आपको बता दें कि अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Sussanne Khan House: दिवंगत एक्टर संजय खान की बेटी और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ इंटीरियर डिजाइनर और बिजनेसवुमन सुजैन खान (Sussanne Khan) ने अपने फैंस को उनके आलीशान घर की एक झलक दी है. उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें सुजैन अपने खूबसूरत घर को दिखा रही हैं. वीडियो में सुजैन (Sussanne Khan) ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने अपने बेटे ह्रिधान रोशन की आर्टवर्क का इस्तेमाल घर को सजाने में किया है. अपने घर के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए, सुजैन ने लिखा, 'जब आप अपना दिल लगाते हैं तब आपको रोशनी मिलती है, जादुई चीजें होती हैं, हेलो ओपनहाउस-सुजैन खान'.
सुजैन ने खोले घर के दरवाजे
वीडियो में सुजैन (Sussanne Khan) अपने घर के बड़े से लकड़ी के दरवाजे को खोलती हैं. उनके घर की दीवारों पर सफेद रंग है. लग्जरी सोफा और सजावट के बाकी सामान के साथ सुजैन का घर बहुत ही खूबसूरत लग रहा है. कह सकते हैं कि उनका घर वाकई में एक आर्ट कलेक्टर का घर है. उनके घर में कई फैमिली फोटो भी देखी जा सकती हैं. वीडियो में सुजैन कहती हैं- 'मैं हमेशा आर्ट और यादगार चीजों को इकट्ठा करती हूं क्योंकि जब आप उन चीजों को देखते हैं, तब वो आपको आपकी लाइफ के उन खास पलों की याद दिलाते हैं. मैंने अपने बच्चों के लिए उन सभी यादों को खास बना दिया'.
बेटे ह्रिधान के लिए कही बात
सुजैन ने कहा कि 'उनके बेटे ह्रिधान रोशन की आर्टवर्क उनके दिल में बेहद खास जगह रखती है. वो बहुत कम उम्र में बहुत कुछ कर पाया है. उसमें सच में कुछ खास है'. इस बात में कोई शक नहीं है कि सुजैन का घर बेहद खूबसूरत और आलीशान है. उन्होंने बड़ी मेहनत से अपने घर को तैयार किया है और साथ ही घर के हर कौने की सजावट पर सुजैन ने बारीकी से काम किया है. सोशल मीडिया पर उनके घर की तारीफ करते हुए लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर