`इंतजार करो, जब बच्चा होगा तो...`, सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी पर ये क्या बोल गईं स्वरा भास्कर?
Swara Bhaskar on Sonakshi Sinha Marriage: बकरीद पर विवादित बयान देने के बाद स्वरा भास्कर ने अब सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी पर कमेंट कर दिया है. स्वरा भास्कर के सोनाक्षी-जहीर की शादी पर कमेंट ने सोशल मीडिया पर नई बहस को जन्म दे दिया है.
Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर चारों तरफ फैली हुई हैं. लेकिन अभी तक सोनाक्षी या जहीर ने अपनी 23 जून की शादी की खबरों पर किसी तरह का ऑफिशियल स्टेटमेंट या रिएक्शन नहीं दिया है. इंटरनेट पर सोनाक्षी-जहीर (Sonakshi-Zaheer Wedding) की शादी को लेकर तरह-तरह की कयासबाजी और बयानबाजी चल रही है. इन्हीं सब के बीच अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने सोनाक्षी-जहीर की शादी पर अजीबोगरीब कमेंट कर दिया है.
सोनाक्षी-जहीर की शादी पर स्वरा भास्कर का कमेंट
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar News) ने हाल ही में कनेक्ट सिने को एक इंटरव्यू दिया है. जहां स्वरा भास्कर ने इंटरफेथ मैरिज पर अपनी राय रखी है और साथ ही साथ ऐसा कमेंट भी कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर नई बहस को जन्म दे सकता है. साल 2023 में फहद अहमद से इंटरफेथ मैरिज करने के बाद लोगों की कड़वी बातें सुनने वालीं स्वरा भास्कर ने इंटरव्यू में कहा- मे'री शादी के समय भी बहुत सारे एक्सपर्ट्स ने अपनी राय दी थी. लेकिन हम यहां दो एडल्ट्स के बारे में बात कर रहे हैं, वह अपनी पर्सनल लाइफ में क्या करते हैं, शादी करते हैं या नहीं, यह उनपर निर्भर करता है. अगर वह साथ रह रहे हैं, कोर्ट में शादी कर रहे हैं या निकाह कर रहे हैं या आर्य समाज में शादी कर रहे हैं, तो इससे किसी को कोई लेना-देना नहीं है.'
ट्यूशन जाते Kareena Kapoor के बेटे तैमूर का पीछा करने लगे थे 50 लोग, फिर सैफ ने घुमाया फोन और कहा...
यह सोनाक्षी की लाइफ है: स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर ने इंटरव्यू में कहा, 'यह उस आदमी और औरत, और उनकी फैमिली के बीच की बात है. यह सोनाक्षी की लाइफ है, उन्होंने अपना पार्टनर चुना है, उनके पार्टनर ने उन्हें चुना है. अब यह उनके और उनके परिवार के बीच है. मैं इस डिबेट को समय की बर्बादी समझती हूं.' स्वरा भास्कर ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा- 'इंतजार करो और देखो, जब उन्हें बच्चा होगा, तो अलग तरह की बहस बच्चे के नाम पर छिड़ेगी. हमने यह करीना-सैफ के बच्चों और मेरे बच्चे के साथ देखा है. यह पूरी तरह से मूर्खता है, लेकिन यह किसी भी तरह से जल्दी नहीं खत्म होने वाली है.'
स्वरा भास्कर ने पहली बार दिखाया बेटी राबिया का चेहरा, गॉगल्स लगाए स्वैग में दिखीं बिटिया रानी