टी-सीरीज की शुरुआत करने वाले गुलशन कुमार के भाई कृष्ण कुमार के लिए ये साल काफी मुश्किल भरा रहा. उन्होंने अपनी जवान बेटी तृषा कुमार को खो दिया. कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार की मौत का कारण कैंसर बताया गया था. मगर अब उनकी पत्नी तान्या सिंह ने खुलासा किया है कि उनकी बेटी की मौत कैंसर की वजह से नहीं हुई थी और कुछ कारण था. साथ ही उन्होंने बेटी को लेकर एक इमोशनल नोट भी लिखा और कई चीजें साफ की है. चलिए बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तिशा कुमार की मां तान्या सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया. जहां उ्होंने बेटी की तमाम झलकियों को शेयर किया. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को पेट्स से बहुत प्यार था. मालूम हो, कृष्ण कुमार की बेटी तृषा का 19 जुलाई 2024 को 21 साल की उम्र में निधन हो गया था.


कैसे हुआ, क्या हुआ और क्यों हुआ... सब बातों का दिया तान्या सिंह ने जवाब
तान्या सिंह ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट लिखा. उन्होंने सब बातों का जवाब देते हुए लिखा, 'बहुत सारे लोग आज भी मुझसे पूछते हैं कि आखिर क्या हुआ और कैसे हुआ. जब एक प्योर आत्मा किसी इंसान या कुछ बुरे लोगों के कुकर्मों की वजह से जाती है न तो चीजें बहुत बदल जाती है. लेकिन अंत में कोई भी गलत करने वाला इंसान बच नहीं सकता. उसे उसके कर्मों की सजा तो जरूर मिलती है. मैं पहले भी कह चुकी हूं कि कभी कभी कुछ बुरे लोगों के कर्मों की वजह से सब खत्म हो जाता है.'



मां ने लिखा तिशा कुमार के बारे में पोस्ट
वह आगे लिखती हैं, 'मेरी बेटी तिशा कभी भी किसी के आगे झुकी नहीं है. बेशक कुछ भी क्यों न हो गया हो. वो बहुत बहादुर थी. वह 20 साल की उम्र में ही काफी निडर और बहादुर थी. ये बात वह अपनी उम्र के छोटे या बड़े सब बच्चों को सिखाना भी चाहती थी. वह सबको बताना चाहती थी कि कैसे कभी भी मेडिकल डायग्नोसिस से डरना नहीं चाहिए. वह गलत डायग्नोसिस पर काबू पाने और बायोमेडिसिन के साथ कीमो साइड इफेक्ट्स से निपटने के बारे में भी सबको अपना एक्सपीरियंस शेयर करना चाहती थी.'


नहीं था तिशा कुमार को कैंसर
उन्होंने साफ साफ लिखा, 'ये सच हैकि मेरी बेटी को शुरू में कैंसर नहीं था. उसे 15&1/2 की उम्र में वैक्सीन लगाई गई थी. जिसके बाद ऑटोइम्यून स्थिति पैदा हो गई. उसका गलत इलाज किया गया और उससमय हमें ये बात नहीं पता थी. भगवान न करें कि किसी के साथ ऐसी सिचुएशन हो लेकिन अगर आपके बच्चे को सिर्फ 'लिम्फ नोड या सूजन' हो तो बोन मैरे टेस्ट या बायोप्सी के लिए जाने से पहले दो तीन राय जरूर लें.'


विक्रांत मैसी ने जीता 'पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड तो 'लंपन' बनी बेस्ट वेब सीरीज, ये है विनर लिस्ट


मेडिकल ट्रैप में फंस गए टी सीरीज के परिवार वाले भी?
तान्या सिंह ने बताया कि लिम्फ नोड्स बॉडी के रक्षा कवच की तरह होते हैं और वो कभी कभी इमोशनली ब्रेकडाउन की वजह से भी सूज सकते हैं. या किसी ओर वजह से भी ऐसा हो सकता है. हम लोग तो मेडिकल ट्रैप में फंस चुके थे. मैं प्रार्थना करती हूं कि और कोई ऐसे जाल में न फंसे.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.