`फिल्म लाकर नहीं दे रहे...` पैपराजी कल्चर से क्यों है तापसी पन्नू को इतनी नफरत? बोलीं- `वो अपने फायदे के लिए..`
Taapsee Pannu: तापसी पन्नू इस समय अपनी दो बड़ी अपकमिंग फिल्म `फिर आई हसीन दिलरुबा` और `खेल खेल में` को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने हालिया बातचीत के दौरान पैपराजी के साथ अपने क्लैश को लेकर बात की और कहा कि वो अपने फायदे के लिए...
Taapsee Pannu On Clash With Paparazzi: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू काफी समय से अपनी दो बड़ी मोस्ट अवेटेड फिल्मों 'फिर आई हसीन दिलरुबा' और 'खेल खेल में' को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. तापसी जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी रहती हैं उतनी ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. उनका मानना है कि उनकी फिल्में खुद ही सब कुछ बयां कर देती हैं. हाल ही में तापसी ने पैपराजी कल्चर पर खुलकर बात की.
फीवर एफएम के साथ एक इंटरव्यू के दौरान 'फिर आई हसीन दिलरुबा' एक्ट्रेस ने बताया कि वे पैपराजी को पोज देने और उनको खुश करने में क्यों विश्वास नहीं करती हैं और कैसे फोटोग्राफर अपने फायदे के लिए उनके बयानों और वीडियो का गलत इस्तेमाल करते हैं? तापसी ने मीडिया में छपने वाली खबरों को लेकर सवाल किया कि लोग पॉजिटिव न्यूज पर कैसे क्लिक करेंगे? उन्होंने पूछा कि असल में कौन ऐसा करता है और आखिरी बार किसी ने पॉजिटिव न्यूज पर क्लिक किया था?
पैपराजी कल्चर से क्या है तापसी को परेशानी?
'खेल खेल में' एक्ट्रेस ने कहा कि वे पैपराजी के साथ बुरा और असभ्य बिहेव करती हैं. जैसी सनसनीखेज खबरें दर्शकों के लिए ज्यादा एंटरटेनिंग होती हैं, क्योंकि ये लोगों के अंदर ये देखने की भावना होती है कि वीडियो वायरल हुआ होगा कैसा व्यवहार किया है उन्होंने. लोग ये देखना चाहते हैं कि क्या हुआ? तापसी ने कहा, 'मुझे ये चीजें फिल्में लाकर नहीं दे रही हैं'. उन्होंने कहा, 'उन्हें तथाकथित मीडिया के एक वर्ग को खुश करने की जरूरत नहीं है. जिसने डायरेक्ट मीडिया भी नहीं मानती हैं'.
मीडिया को लेकर भी निकाला गुस्सा
एक्ट्रेस ने कहा, 'क्योंकि वे केवल अपने पोर्टल पर क्लिक के लिए ये सब करते हैं', उन्होंने कहा कि, 'वे उन्हें मीडिया नहीं कहती हैं, क्योंकि मीडिया को बेतहाशा क्लिकबेट लाइनें या वीडियो पोस्ट नहीं होते हैं'. उन्होंने ये भी कहा कि पैपराजी को ठीक से पता होता है कि वे कब उनके बहुत करीब आ जाते हैं, उन पर चिल्लाते हैं या उनकी कार का पीछा करते हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वे अपने प्रिविलेज के बारे में रिगरेट महसूस नहीं करना चाहती हैं और चाहती हूं कि वो बस मुझसे दूर रहें और इसका सम्मान करें'.
तापसी पन्नू का वर्कफ्रंट
वहीं, अगर तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इस समय अपनी अगली फिल्म मोस्ट अवेटेड फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' को लेकर खबरों में बनी हुई हैं, जिसरी स्ट्रीमिंग का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का दमदार ट्रेलर भी जारी किया गया था. फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी, सनी कौशल और जिमी शेरगिल भी नजर आएंगे. इसके अलावा वे अक्षय कुमार के साथ 'खेल खेल में' में भी नजर आने वाली हैं, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.