Tamannaah Bhatia: 'लस्ट स्टोरीज 2' (Lust Stories 2) वेब सीरीज में हद से ज्यादा बोल्ड सीन देने वाली तमन्ना भाटिया लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. विजय वर्मा संग अपना रिश्ता कबूल करने के बाद तमन्ना भाटिया कई सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने ऐसी बात बताई जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे. तमन्ना ने बताया कि लोगों ने उनकी पर्सनैलिटी को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. यहां तक कि लोगों ने ये तक भी तक कि वो मर्दों की तरह चलती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरव्यू में किया खुलासा
तमन्ना (Tamannaah Bhatia) ने मोजो स्टोरी को दिए इंटरव्यू में शॉकिंग खुलासा किया. तमन्ना ने कहा- 'एक बार प्रोड्यूसर ने मुझे कहा कि मुझे चलना, लड़ना, डांस करना और अपने गुस्से को एक्सप्रेस करना एकदम लड़की की तरह है. हंसी वाली बात ये है कि मुझे ये सब लड़कियों की तरह सब करना सीखना पड़ा. मुझे ये भी कहा गया मुझे चलना लड़कियों की तरह है. मर्द की तरह नहीं.'


 



 


स्कूल में थी गुंडी
इसके साथ ही तमन्ना भाटिया ने कहा- 'मैं स्कूल में गुंडी थी. मेरे में टॉम बॉय वाले क्वालिटी थी. मुझे कहा गया कि आप एकदम लड़कों जैसा चलती हैं. लड़की की तरह चलिए. तब मैंने उनसे कहा कि आपको मुझे ट्रेन करना होगा.'


 



 


फिल्मी दुनिया में हुई मुश्किल
तमन्ना भाटिया ने आगे कहा- 'जब मैं फिल्मी दुनिया में आई तो मेरे लिए लड़कियों की तरह बर्ताव करना मुश्किल रहा. सबसे ज्यादा चैलेजिंग फिजली रहा. मुझे अपनी बैक को सीधा रखते हुए चलना होगा. इन सब चीजों की ट्रेनिंग ली.' आपको बता दें, तमन्ना भाटिया नो किसिंग पॉलिसी को फॉलो करती है.लेकिन 'लस्ट स्टोरीज' फिल्म के लिए इन्होंने अपनी इस पॉलिसी को खुद ही ब्रेक किया है. इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड विजय वर्मा संग नजर आईं और जमकर इंटीमेट सीन्स दिए.