'लो बजट हिट फिल्म' सीरीज में आज हम लाए हैं फिल्म 'तेरे बिन लादेन' के बारे में.  मनीष पॉल, प्रद्युम्न सिंह, सिकंदर खेर, पियूष मिश्रा, इमान क्रॉसन, अली जफर जैसे कलाकारों से सजी फिल्म पिद्दु से बजट में बनी थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने ताबड़तोड़ कमाई की थी. कॉमेडी और व्यंग्य के साथ निर्देशक ने इसे पेश किया था. रिजल्ट ये था कि इसे बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट का तमगा मिला था. तो चलिए 'तेरे बिन लादेन' के बजट और कलेक्शन से जुड़ी डिटेल बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'तेरे बिन लादेन' के डायरेक्टर की बात करें तो इसे अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है. जिन्होंने 'द जोया फैक्टर', 'सूरज पे मंगल भारी' से लेकर 'राम सेतु' जैसी फिल्म बनाई हैं. 'तेरे बिन लादेन' तो अभिषेक के करियर की पहली फिल्म थी जो कि साल 2010 में रिलीज हुई. पहली ही फिल्म से वह छा गए थे. जिसकी वजह से वह आगे चलकर अक्षय कुमार से लेकर जॉन अब्राहम जैसे स्टार्स को कास्ट करने में कामयाब हुए.


'तेरे बिन लादेन' की कास्ट


  • अली जफर

  • प्रद्युमन सिंह 

  • सुंगधा गर्ग

  • निखिल

  • पीयूष मिश्रा

  • राहुल सिंह

  • सीमा भार्गव

  • बैरी जॉन

  • चिराग वोहरा

  • चिन्मय मंडलेकर

  • सुदीप्तो बालव


कैसे आया 'तेरे बिन लादेन' का आइडिया
एक इंटरव्यू में अभिषेक शर्मा ने बताया था कि इस फिल्म का आइडिया उन्हें सिर दर्द से आया. एक दिन वह भयंकर सिर दर्द से जूझ रहे थे. ऐसे में उन्होंने कसकर अपने सिर को एक कपड़े से बांधा. जो देखने में ऐसा लग रहा था पगड़ी जैसा. उस वक्त उनकी अच्छी खासी दाढ़ी थी. किसी ने उन्हें उस हालत में देखा और कह दिया कि वह तो ओसामा बिन लादेन जैसे लग रहे हैं. बस इस तरह से वह इस विषय पर खोजने लगे और आइडिया को डवलेप्ड करने लगे.


'तेरे बिन लादेन' का बजट और कलेक्शन
'तेरे बिन लादेन' के बजट की बात करें तो  'बॉक्स ऑफिस इंडिया' के मुताबिक, इसका बजट साढ़े नौ करोड़ रुपये बताया जाता है. जबकि 375 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. फिल्म ने 115 करोड़ का कलेक्शन कर हिट का तमगा हासिल किया था.