नई दिल्ली: ऑनस्क्रीन हीरो शायद उस तरह से आम लोगों के दिलों पर राज नहीं कर सकते जैसा कई दशकों तक बाला साहेब ठाकरे ने किया. बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक 'ठाकरे' का ट्रेलर इस बात को समझाने के लिए काफी है कि बाला साहेब का रुतबा किसी काल्पिनिक सुपर हीरो से कम नहीं था. ट्रेलर में सामने आने वाले डायलॉग किसी के भी रोंगटे खड़े करने के लिए काफी हैं.    


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा है नवाजुद्दीन सिद्धीकी का बाला अवतार 
इस फिल्म शिव सेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे का किरदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्धीकी ने निभाया है. लेकिन नवाज का बाला अवतार कुछ इस तरह से सामने आया है कि कई बार लग रहा है जैसे सामने नवाज नहीं बल्कि बाला साहेब का ही कोई वीडियो चल रहा है. नवाज ने अपने जानदार अभिनय से बाला साहेब के किरदार को एक बार फिर से जीवंत कर दिया है. देखिए यह ट्रेलर...



 
मुंबई बम ब्लॉस्ट का मंजर 
ट्रेलर में जहां बाला साहेब ठाकरे का किरदार जीवंत होता नजर आया है वहीं इसके ट्रेलर में मुंबई बम ब्लॉस्ट का खौफनाक मंजर भी सामने आ रहा है. बता दें कि बम ब्लॉस्ट के समय बाला साहेब ने आम लोगों की मदद के लिए दिल-जान लगाकर काम करवाया था.  


राम मंदिर पर भी बोले ठाकरे
तकरीबन तीन मिनट के ट्रेलर में ठाकरे के जीवन का हर पहलू नजर आ रह रहा है. जिसमें राम मंदिर मुद्दे पर कोर्ट में खड़े ठाकरे से लेकर महाराष्ट्र के आम लोगों की आवाज बनते ठाकरे के सभी रूप इस छोटे से ट्रेलर में नजर आ रहे हैं.


इस फिल्म में सेंसर बोर्ड ने तीन संवादों और कुछ सीन्स पर आपत्ती जताई है. फिल्म के निर्माता संजय राऊत ने कहा किसेंसर की आपत्ती के बाद भी ट्रेलर रिलीज करेंगे. हिंदी और मराठी भाषा में बनी यह फिल्म 25 को रिलीज होनी है. मनसे नेता अभिजीत पानसे ने इस फिल्म का निर्देशन किया है.



नए साल की शुरुआत में ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘ठाकरे’ रिलीज होने के लिए तैयार है. तो वहीं इस फिल्म का सामना करने के लिए झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर बनी कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' भी इसी वीकेंड में रिलीज होने तैयार है. इसके अलावा ऋतिक रोशन भी एक टीचर की बायोपिक 'सुपर 30' लेकर तैयार हैं. 



आपको बता दें कि एक दौर में महाराष्ट्र की राजनीति को गहरे तक प्रभावित करने वाले बाला साहब ठाकरे कार्टूनिस्ट भी थे. उन्होंने समाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और बाद में शिवसेना का गठन किया. बाला साहब ठाकरे के बारे में कहा जाता है कि कभी किसी पद पर रहे बिना ही उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति को लंबे समय तक आकार दिया. वर्ष 2012 में बाला साहब ठाकरे का निधन हो गया था. ये फिल्म 25 जनवरी, 2019 को हिंदी और मराठी भाषाओं में रिलीज होगी. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें