The Delhi Files: विवेक अग्निहोत्री अपनी बोल्ड और सोचने पर मजबूर करने वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. सच्ची कहानियों और संवेदनशील मुद्दों को उजागर करके अपनी एक खास पहचान बनाई है.  उनकी कुछ पॉपुलर और सफल फिल्में हैं टद कश्मीर फाइल्स','द ताशकंद फाइल्स' और 'द वैक्सीन वॉर'. ये फिल्में इतिहास और समाज के अहम पहलुओं को तलाशती हैं, साथ ही छुपे सच को सामने लाती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 'द दिल्ली फाइल्स' बीटीएस फोटोज


डायरेक्टर फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसने शुरू से ही फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा रखा है. रियल इंसीडेंट और विवादित मुद्दों पर फिल्में बनाने के लिए मशहूर फिल्ममेकर विवेक ने हाल ही में चार लड़कियों के साथ एक तस्वीर शेयर की, जो फिल्म का हिस्सा हैं. 


 



 


ये भोली-भाली लड़कियां...


डायरेक्टर ने पिक्चर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'ये भोली-भाली बंगाली लड़कियां इस बात से बिल्कुल अनजान हैं कि उनके किरदारों के साथ आगे क्या खौफनाक होने वाला है. #TheDelhiFiles के सेट से.'


 



 


2025 में होगी रिलीज


'दिल्ली फाइल: द बंगाल चैप्टर' का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री करेंगे और पल्लवी जोशी और अभिषेक अग्रवाल इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस के बैनर तले ये मूवी 15 अगस्त, 2025 को दुनिया भर में रिलीज होगी. आपको बता दें, 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था. इसमें पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, चिनमय और मृणाल कुलकर्णी थीं. ये मूवी 11 मार्च, 2022 को रिलीज हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट करीबन 15 से 25 करोड़ के बीच था. जबकि फिल्म ने भारत में 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.