`द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल` के डायरेक्टर सनोज मिश्रा लापता, 4 दिन पहले किया था पोस्ट- मेरे साथ कुछ भी हो सकता
`द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल` के डायरेक्टर सनोज मिश्रा के गायब होने की खबरें सामने आई है. चार दिन पहले ही उन्होंने पोस्ट करके इस बारे में आकंक्षा जताई थी. उन्होंने कहा था कि उनके साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है. उनकी आने वाली फिल्म पश्चिम बंगाल पर है जो द केरल स्टोरी जैसी कहानी को बयां करती है.
'राम की जन्मभूमि' और 'गांधीगिरी' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा 48 घंटे से गायब हैं. हैरानी की बात ये है कि कोलकाता पुलिस ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था. उसके बाद से सनोज मिश्रा का फोन स्विच ऑफ आ रहा है. अब डायरेक्टर की पत्नी इस मामले में एफआईआर करवाएंगी. फिल्म निर्देशक के परिवार को भी उन्हें लेकर कोई जानकारी नहीं है. वह सभी उनके गायब होने के चलते काफी चिंता में हैं.
सनोज मिश्रा अपनी आगामी फिल्म 'द डायरी ऑफ़ वेस्ट बंगाल' के प्रमोशन और रिलीजिंग को लेकर चर्चा में थे. सनोज मिश्रा ने पहले भी अपने ऊपर हमला होने की जताई थी. आशंका पत्नी धुति मिश्रा आज गोमती नगर थाने में FIR दर्ज करवाने वाली हैं.
क्या कहा पत्नी ने
सनोज मिश्रा की वाइफ धुती मिश्रा को पति के साथ अनहोनी होने की आशंका मुकदमा दर्ज करने के बाद मीडिया के सामने रखेंगी. जल्द ही वह इस मामले पर कई बड़ी बातें सामने रख सकती हैं. मालूम हो, सनोज मिश्रा लखनऊ के रहने वाले हैं. उन्हें सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है.
इंस्टाग्राम पर जताई थी आशंका
4 दिन पहले इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सनोज मिश्रा ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था. उन्होंने अपनी जान पर खतरे की बात को कहा था. उन्होंने लिखा, 'मित्रों आप सबसे क्षमा प्रार्थी हूं , आज मेरा जन्मदिन था इस अवसर पर पर अपनी 30 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म के लिए आशीर्वाद लेने अपनी टीम के साथ चित्रकूट आया था जगत गुरु स्वामी राम भद्राचार्य जी ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया और जब उनको पता चला कि आज मेरा जन्मदिन हैं उन्होंने सभा के बाद विशेष पूजा अपने कक्ष में रखी. मैं इस फिल्म को लेकर सरकार के दबाव और दमनकारी नीति का शिकार होकर टूट चुका हूं. मैने आपसे कभी भी नकारात्मक बातें नहीं की होंगी लेकिन मैं बहुत प्रोब्लम में हूं. मेरे साथ कभी भी कुछ भी हो सकता. मैं आपके बधाई संदेशों के जवाब नहीं दे पाया यही कारण है की मैं हर तरफ से दबाव में हूं.'
उसकी कहानी: 'मैं मां नहीं बनना चाहती, लेकिन पति को कैसे समझाऊं? डरती हूं कि शादी ही न टूट जाए'
द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल की रिलीज डेट
'द डायरी ऑफ़ वेस्ट बंगाल' की रिलीज डेट 30 अगस्त है. फिल्म पश्चिम बंगाल की पृष्ठभूमि पर बनी है. मेकर्स ने ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर हल्ला भी बोला था. उन्होंने कहा था कि उन्हें शूटिंग करने से रोका भी गया था. उन्होंने छिपकर फिल्म का काम पूरा किया था.