Cervical Cancer: पूनम पांडे (Poonam Pandey) के मौत के ढोंग पर हर कोई थू थू कर रहा है. आम हो या फिर खास एक्ट्रेस मौत की झूठी खबर फैलाने के बाद लगातार ट्रोल हो रही हैं. इन सबके बीच 'द फैमिली मैन' एक्टर शारिब हाशमी का एक पुराना विज्ञापन वायरल हो रहा है जिसमें वो सर्वाइकल कैंसर को लेकर बात कर रहे हैं. शारिब के इस पोस्ट को लेकर लोग पूनम पांडे पर तंज कस रहे हैं. जानिए शारिब ने आखिर ऐसा क्या कहा इस पुराने वीडियो में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 साल पुराना विज्ञापन हो रहा वायरल 
शारिब हाशमी (Sharib Hashmi) की वाइफ को साल 2018 में ओरल कैंसर हो गया था. हालांकि साल 2002 में उनकी वाइफ कैंसर फ्री हो गई थीं. उसी वक्त शारिब ने लोगों को कैंसर के प्रति अवेयर करने के लिए इस ऐड को किया था. ये पुराना ऐड एक बार फिर से वायरल हो रहा है जिसमें शारिब कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने की कोशिश करते नजर आए.


 



 


पूनम को लेकर क्या बोले शारिब?
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए शारिब (Sharib Hashmi) ने कहा- '2 साल पहले हमने लोगों को कैंसर से अवेयर करने के लिए ये किया था. मुझे लगा कि ये इस वीडियो को दोबारा शेयर करने का सही वक्त है. मुझे अच्छा लगा कि लोग इसे पसंद कर रहे हैं. कई बार कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लोगों के इंटेनशंस सही होते हैं लेकिन तरीका गलत होता है. इसी वजह से लोग गुस्सा हो जाते हैं. ऐसे लोगों के लिए मुझे दया आती है.'


 



 


किसी भी रीजन की जरूरत नहीं
शाहिब ने आगे कहा- 'इस तरह की अवेयरनेस के लिए आपको किसी भी रीजन की जरूरत नहीं है. आजकल के वक्त में सोशल मीडिया सबसे बड़ा हथियार है लोगों को जागरूक करने के लिए. जिन सेलेब्स के बड़ी सख्या में फॉलोअर्स हैं उनकी रिस्पांसिबिली और भी ज्यादा बढ़ जाती है. मुझे लगता है कि उन लोगों को कैंसर के प्रति लोगों को जरूर जागरूक करना चाहिए. मैंने कोविड के वक्त पर भी काफी किया. अगर कोई भी मुझसे किसी भी अच्छे कैंपेन के लिए अप्रोच करता है तो मैं जरूर वो करता हूं.' 


 



 


 


इन फिल्मों और सीरीज में आ चुके नजर
शारिब हाशमी कई वेब सीरीज और फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखा चुके हैं. इसमें 'द फैमिली मैन', 'असुर', 'स्कैम', 'द ग्रेट इंडियन मर्डर', 'तरला', 'जरा हटके जरा बचके', 'विक्रम वेधा', 'दरबान' और हाल ही में रिलीज 'फाइटर' शामिल है.