मोहब्बत हो तो `रेखा` सी! जो बयां करने से कभी नहीं हिचकीं, 70 की उम्र में भी अपने पहले प्यार से है इतनी वफादारी
इस मोहब्बत का नाम है रेखा. जिसकी पहली सी मोहब्बत 70 की उम्र में भी उतनी ही प्योर दिखती है. जिसे कभी भी अपने प्यार का इजहार करने के लिए कैमरे और लोगों की परवाह करने की जरूरत नहीं पड़ी. एक बार फिर उन्होंने 190 देशों के सामने अपनी मोहब्बत का इजहार कर ही दिया.
कुछ तो मेरे पिंदार-ए-मोहब्बत का भ्रम रख...तू भी तो कभी मुझको मनाने के लिए आ... जब ये शेर हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा के लबों को छूते हुए निकलता है, तो बस रोंगटे ही खड़े हो जाते हैं. बतौर फैन, रेखा से जब भी रूबरू होने का मौका मिलता है तो मोहब्बते के नए मायने पता चलते हैं. उन जैसा इश्क कोई नहीं कर सकता. उनसे सीखने को मिलता है कि प्रेम का एक मतलब कुर्बानी भी है जिसे हंसते हंसते देने के लिए जिगरा चाहिए होता है. वो यकीनन सबमे कतई नहीं होता. आज तक जितनी भी प्रेम कहानियां सुनी है, उसमें दो जिस्म एक जान देखने को मिलती है. मगर रेखा की मोहब्बत तो वो है जिसमें सिर्फ वह और उनकी तन्हाई है.
रेखा की प्रेम कहानी के बारे में तो सभी जानते हैं. उनकी पहली मोहब्बत, फिर किसी ओर से शादी, फिर पति की मौत और 70 की उम्र तक का अकेलापन. लेकिन आज भी उनकी वो मोहब्बत किसी से छिपती नहीं है. छिपे भी क्यों और कैसे? रेखा जैसी जिंदादिल औरत ने कभी छिपाया ही नहीं. न पहले न ही अब.
जल्द ही वह 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा' शो में नजर आने वाली हैं. जहां लाल ब्लाउज, गोल्डन साड़ी, जूड़े में महकते गुलाब, कंगन-चूड़ियों से भरे दोनों हाथ और होंठो पर लगी लाल लाली को चीरती हुई रेखा की मुस्कान... बस बार-बार इस प्रोमो को देखने के लिए मजबूर कर देती है. यकीनन 4-5 बार भी आप ये वीडियो देख लेना, लेकिन जरा भी जी नहीं भरेगा.
एक और मौका याद कीजिए... जब सलमान खान के शो बिग बॉस में रेखा आई थीं तो उन्होंने कहा था, 'थप्पड़ से डर नहीं लगता, प्यार से डर नहीं लगता...बिग बी से से डर लगता है.' फिर वह थोड़ा कवर करने के लिए बिग बॉस भी कह देती हैं. अब बताइए... ऐसा रेखा के अलावा कोई कर सकता है. वो भी दुनिया के सामने, इसे ही कहते हैं प्योर लव.