The Kerala Story Collection Crosses 100 Crore: डायरेक्टर सुदिप्तो सेन (Sudipto Sen) की फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) कई विवादों के बीच बड़े पर्दे पर रिलीज की गई लेकिन जब से फिल्म थिएटर्स में आई है, थमने का नाम नहीं ले रही है. मेकर्स का दावा है कि ये खूबसूरत फिल्म एक रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है और इसलिए फिल्म को लेकर बहुत कॉन्ट्रोवर्सीज हो रही हैं. अदा शर्मा (Adah Sharma), योगिता बिहानी (Yogita Bihani), सिद्धि इडनानी (Siddhi Idnani) और सोनिया बलानी (Sonia Balani) स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के नौ दिन के अंदर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म ने अब तक कितनी कमाई कर ली है और आगे इसका कैसा ट्रेंड रहेगा, आइए सबकुछ जानते हैं... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

The Kerala Story ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 मई, 2023 के दिन यानी रिलीज के नौंवे दिन पर 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) ने 19.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस दिन के कलेक्शन को मिलाकर, अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 112.99 करोड़ रुपये हो गया है. इस आँकड़े के साथ यह फिल्म देश की इस साल की चौथी फिल्म है जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. इस लिस्ट में 'पठान' (Pathaan), 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) और 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) भी शामिल हैं. 



कम नहीं हो रहा है बॉक्स ऑफिस पर 'द केरला स्टोरी' का तूफान!


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) का यह कहना है कि संडे यानी आज 14 मई, 2023 को भी फिल्म अच्छा परफॉर्म करने वाली है जिससे कलेक्शन में फिर उछाल देखा जाएगा. भारत में रिलीज के एक हफ्ते बाद इस फिल्म को यूएस और कनाडा में भी रिलीज कर दिया गया है और वहां भी ये 200 स्क्रीन्स से ज्यादा पर दिखाई जा रही है. कई लोग इस फिल्म को 'दूसरी द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) भी कह रहे हैं.