नई दिल्ली: हरियाणवी से लेकर पंजाबी और भोजपुरी सिनेमा जगत में अपनी अदाकारी का परचम लहरा रहीं डांसर, एक्ट्रेस और सिंगर सपना चौधरी ने बेहद कम उम्र में डांस को अपना करियर बना लिया था. उनको बचपन के समय से ही डांस करना बेहद पसंद था. हरियाणा के रोहतक में जन्मी सपना को आए दिन अलग-अलग शहरों में लाइव शो करती हैं. सपना का 'सॉलिड बॉडी' और 'तेरी आंख्या का यो काजल' गाना लोगों के बीच काफी काफी पसंद किया जाता है. 'बिग बॉस' के 11वें सीजन में आने के बाद सपना सफलता के शिखर पर पहुंच चुकी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायरल हो रही हैं तस्वीरें
इन दिनों सपना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में सपना अंदाज पहले से बहुत अलग है. सपना की वायरल हो रही तस्वीरों में उनको पहचान पाना बहुत मुश्किल है. सोशल मीडिया पर लोग जमकर सपना की इन तस्वीरों की तारीफ कर रहे हैं. आइए, आपको दिखाते हैं सपना चौधरी की वायरल तस्वीरें-


(फोटो साभारः इंस्टाग्राम, सपना चौधरी)

(फोटो साभारः इंस्टाग्राम, सपना चौधरी)

(फोटो साभारः इंस्टाग्राम, सपना चौधरी)

(फोटो साभारः इंस्टाग्राम, सपना चौधरी)

(फोटो साभारः इंस्टाग्राम, सपना चौधरी)

बता दें, हाल ही में मध्यप्रदेश के राजगढ़ में सपना चौधरी के एक कार्यक्रम में जमकर बवाल हो गया था. बवाल इतना हुआ कि कार्यक्रम देखने आए लोगों ने पथराव शुरू कर दिया था. हंगामा देख सपना चौधरी बीच में ही शो को छोड़कर मंच से भागना पड़ा था. दरअसल, राजगढ़ जिले के पचौर के पास राम लखन गार्डन में हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी प्रस्तुति दे रही थीं. इसी दौरान कार्यक्रम देखने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शकों की पुलिस और व्यवस्थापक के साथ कहासुनी हो गई, जिसके बाद लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें