Salman Khan Tiger 3 Collection: दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के दिन सलमान खान और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मच अवेटेड स्पाई थ्रिलर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल की परफॉर्मेंस दिखाई है और ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो YRF स्पाई थ्रिलर फिल्म टाइगर 3 ने पहले दिन 44.50 करोड़ का बिजनेस किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाइगर 3 ने तोड़ा गदर 2 का रिकॉर्ड


वायरल रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान (Salman Khan) की टाइगर 3 ने पहले दिन की कमाई का आंकड़ा 40 करोड़ के पार पहुंचाकर रिकॉर्ड सेट कर दिया है. साथ ही टाइगर 3 साल की चौथी बड़ी फिल्म बन गई है, जिसने पहले दिन 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. टाइगर 3 (Tiger 3) ने सनी देओल की गदर 2 को भी मात दे डाली है. खबरों के मुताबिक, गदर 2 ने पहले दिन 40.10 करोड़ की कमाई की थी. वहीं सलमान की टाइगर 3 ने पहले दिन 44.50 करोड़ कमाए हैं. 


सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर 3 की हिंदी स्क्रीनिंग्स में पहले दिन 41.32% ऑक्यूपेंसी रही है. लक्ष्मी पूजा के दिन टाइगर 3 के लिए सिनेमाघरों में सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी मु्ंबई, दिल्ली-एनसीआर, पुणे और बेंग्लुरु में देखने को मिली है. 


जबरदस्त है टाइगर 3 का ट्विस्ट


टाइगर 3 में सलमान खान (Salman Khan Movie) की धांसू एंट्री से लेकर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Film) का धाकड़ एक्शन देखने को मिल रहा है. साथ ही इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने अपने ग्रे-शेड अवतार से इंप्रेस किया है. टाइगर 3 में सलमान खान के एक्शन के साथ-साथ शाहरुख खान और ऋतिक रोशन का कैमियो भी देखने को मिल रहा है. बता दें, टाइगर 3 का डायरेक्शन मनीष शर्मा ने किया है और फिल्म आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) ने लिखी है.