TIME100 Most Influential People 2024: आलिया भट्ट (Alia Bhatt)  ने ‘टाइम’ मैग्जीन की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट में जगह बनाकर नया मुकाम हासिल कर लिया है. लंबे समय से वो फैंस को अपने काम से खुश करती आ रही हैं. बता दें कि इस लिस्ट में  ब्रिटिश एक्टर देव पटेल (Dev Patel) ने भी जगह बनाई है. आलिया के फैंस इस न्यूज को सुन खुशी से झूम उठे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आलिया भट्ट ने बनाई टाइम्स मैग्जीन की लिस्ट में जगह


आलिया भट्ट लगातार अपनी परफॉर्मेंस से फैंस को खुश करती आ रही हैं. उन्होंने एक बार फिर ‘टाइम’ मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट में जगह बनाकर खुद को प्रूफ कर दिया है. ब्रिटिश निर्देशक टॉम हार्पर आलिया के बारे में कहते हैं, 'आलिया भट्ट में बहुत प्रतिभा है. वो न सिर्फ लिडिंग एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक दशक के भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए काम कर रही हैं. वह एक बिजनेस वीमेन भी हैं, जो ईमानदारी के साथ आगे बढ़ रही हैं.' 



सिद्धार्थ के बर्थडे पर अदिति राव हैदरी ने लुटाया प्यार, अनसीन रोमांटिक फोटोज ने जीता फैंस का दिल


देव पटेल ने भी बनाई जगह 


इस लिस्ट में भारतीय मूल के अभिनेता देव पटेल भी शामिल थे. स्लमडॉग मिलियनेयर जैसे कई सारे कमाल के प्रोजेक्ट्स का वो हिस्सा रह चुके हैं. डेनियल कालूया ने देव के बारे में कहा, 'जब भी वह स्क्रीन पर आते हैं तो उनकी मानवता शाइन करती है. आपके पास उनको सपोर्ट करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचता है.' 


अयोध्या में हुआ रामलला का सूर्य तिलक, कंगना रनौत से अनिल कपूर तक, सेलेब्स ने लगाया राम नाम का जयकारा



आलिया भट्ट का हॉलीवुड डेब्यू 


आलिया ने पिछले साल 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड में डेब्यू किया था. एक्ट्रेस को जल्द ही 'जिगरा' में देखा जाएगा. साथ ही संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में भी वो नजर आएंगी.