Kareena Kapoor Khan: प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड (Priyanka Chopra) से लगभग विदा हो चुकी हैं और हॉलीवुड में सक्रिय नजर आ रही हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ पहचान भी बनाई है. वह पति निक जोनास और बेटी मालती मैरी के साथ अमेरिका मे रही हैं. उनका भारत में प्रोडक्शन हाउस है, विदेश में भी तमाम छोटे-बड़े बिजनेस हैं. क्या वह सबसे रईस बॉलीवुड अभिनेत्री हैंॽ इसका जवाब है, नहीं. प्रियंका के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के पास भी सैकड़ों करोड़ की संपत्ति है, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि वे भी सबसे अमीर नहीं हैं. तीनों विवाहित हैं और उनके अपने बिजनेस हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे अमीर
बॉलीवुड की सबसे धनवान अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन हैं. जिनकी कुल संपत्ति 828 करोड़ रुपये है. ऐश्वर्या ने 1997 में मणिरत्नम की फिल्म इरुवर से अभिनय की शुरुआत की थी और इसके बाद की सफलता इतिहास है. उन्होंने 1994 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीती थी. उसी साल सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) मिस यूनिवर्स बनी थीं. जी बिजनेस के मुताबिक, ऐश्वर्या राय बच्चन 828 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ बॉलीवुड की सबसे अमीर अभिनेत्री हैं. प्रियंका चोपड़ा का नंबर उनके बाद आता है. प्रियंका भी पूर्व मिस वर्ल्ड हैं और उनके पास 580 करोड़ रुपये की संपत्ति है. तीसरे नंबर पर आलिया भट्ट हैं, जिनकी कुल संपत्ति 557 करोड़ रुपये है. हालिया हाल के समय में तेजी से बड़े ब्रांड के रूप में उभरी हैं.


टॉप 10 में शामिल
करीना कपूर खान रिश्ते में आलिया की ननद लगती हैं. संपत्ति के मामले में आलिया के बाद करीना का नंबर है, जिनकी कुल संपत्ति 440 करोड़ रुपये है. वहीं आलिया के पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की पूर्व गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण 314 करोड़ रुपये के साथ बॉलीवुड की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में पांचवे नंबर पर हैं. क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी और अभिनेत्री इस लिस्ट में 255 करोड़ रुपये के साथ छठे तथा 248 करोड़ रुपये के साथ माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) नेने सातवें नंबर पर हैं. इसके बाद कैटरीना कैफ (217 करोड़) और श्रद्धा कपूर (112 करोड़) आती हैं. सबसे अमीर बॉलीवुड अभिनेत्रियों जैकलीन फर्नांडीज हैं. उनके पास 101 करोड़ रुपये की संपत्ति है.