Don Lee Share Salaar 2 Poster: पिछले साल रिलीज हुई प्रभास की फिल्म 'सालार' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी और दुनियाभर में जबरदस्त कलेक्शन किया था. फैंस काफी समय से इसके दूसरे पार्ट को लेकर उत्सुकता के साथ इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच कोरियाई सुपरस्टार और 'ट्रेन टू बुसान' के एक्टर डॉन ली ने प्रभास की 'सालार 2' को लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसने फैंस को काफी ज्यादा कंफ्यूज कर दिया है. फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि वो इस फिल्म में नजर आ सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दक्षिण कोरियाई एक्टर डॉन ली, जिन्हें मा डोंग-सोक के नाम से भी जाना जाता है, ने हाल ही में प्रभास के साथ एक पोस्ट शेयर की, जिससे प्रभास के फैंस बहुत खुश नजर आ रहे हैं. काफी समय से खबरें आ रही थीं कि डॉन ली प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की आने वाली फिल्म 'स्पिरिट' में नजर आ सकते हैं. हालांकि, उन्होंने अपनी भूमिका की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया कि उन्होंने प्रभास की फिल्म 'सालार' देखी है. हालांकि, कुछ फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि वो इस फिल्म में भी नजर आ सकते हैं. 



क्या ‘सालार 2’ का भी हिस्सा होंगे डॉन ली? 


फिलहाल, इन खबरों को लेकर डॉन ली की ओर से कई रिएक्शन सामने नहीं आया है. ‘ट्रेन टू बुसान’ स्टार ने प्रभास की फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उस पर थम्सअप का इमोजी शेयर किया है. इस पोस्ट से फैंस में हलचल मच गई है और अब उन्हें विश्वास है कि डॉन ली फिल्म 'स्पिरिट' में नजर आएंगे. एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'क्या हम स्पिरिट में प्रभास और डॉन ली की जोड़ी देखेंगे? ये थिएटर में तहलका मचा देगी. वांगा वाकई बेहतरीन काम कर रहे हैं'. इसके अलावा भी इस तरह के कई कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. 


Grammy Awards 2025: बियोंसे ने 11 नॉमिनेशंस से मारी बाजी, अनुष्का शंकर और रिकी केज को भी मिला नॉमिनेशन; यहां देखें पूरी लिस्ट



संदीप रेड्डी वांगा की आने वाली फिल्म 'स्पिरिट'


पिछले साल 'एनिमल' डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी नई फिल्म 'स्पिरिट' की घोषणा की थी, जिसमें प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. ये इन दोनों का साथ में पहला प्रोजेक्ट होने वाला है. गलाटा प्लस से बातचीत के दौरान वांगा ने बताया कि फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा कि प्रभास की स्टार पावर, सैटेलाइट और डिजिटल अधिकारों के चलते निर्माता बजट आसानी से कवर कर लेंगे. वांगा ने माना कि अगर फिल्म का टीजर, ट्रेलर और गाने दर्शकों को पसंद आते हैं, तो वो पहले दिन ही 150 करोड़ कमा सकती है. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.